कोलकाता: रिजर्व बैंक कर्मियों के मंच ने अपने सदस्यों के चार और पांच सितंबर को सामूहिक अवकाश पर जाने की घोषणा को बैंक प्रबंधन के साथ बातचीत के बाद टाल दी है. यूनाइटेड फोरम ऑफ रिजर्व बैंक ऑफिसर्स एंड एंप्लाइज ने सोमवार को यह जानकारी दी.


संगठन ने एक बयान में कहा, रिजर्व बैंक के शीर्ष प्रबंधन और कर्मचारी संगठन के बीच हुई वार्ताओं के बाद चार और पांच सितंबर को प्रस्तावित सामूहिक अवकाश की योजना को टाल दिया गया है. बैंक प्रबंधन ने कर्मचारियों की मांग मानने के लिए कुछ और समय देने का अनुरोध किया है.


लगातार 10वें दिन बढ़े दाम, मुंबई में पेट्रोल 86.56 पहुंचा, डीजल 73 के पार


ऐसा माना जा रहा था कि प्रस्तवित छुट्टी की योजना से केंद्रीय बैंक समेत देश के प्रमुख वित्तीय संस्थानों का काम-काज ठप हो जाता. हालांकि, संगठन ने कहा कि यदि मुद्दे हल नहीं हुए तो उन्हें मजबूरन दो दिन की हड़तल करनी पड़ेगी.