RBI Extends Restriction On PMC Bank: आरबीआई ने पीएमसी बैंक ( Punjab and Maharashtra Cooperative Bank) पर लगाये गए प्रतिबंधों की तारीख को 31 मार्च 2022 तक के लिए एक्टेंड कर दिया है. पहले ये बंदिशें 1 जनवरी 2022 तक लागू थी. 


पीएमसी बैंक और Unity SFB को मिलाने की चल रही प्रक्रिया


दरअसल 22 नवंबर 2021 को आरबीआई ( Reserve Bank Of India )  ने PMC Bank ( Punjab and Maharashtra Cooperative Bank) और  Unity Small Finance Bank के आपस में मिलाने को लेकर 10 दिसंबर 2021 तक दोनों बैंकों के डिपॉजिटर्स, क्रेडिटर्स और सदस्यों से सुझाव मांगे थे. Unity Small Finance Bank पीएमसी बैंक ( Punjab and Maharashtra Cooperative Bank) का अधिग्रहण करने जा रहा है. आरबीआई ने कहा है कि दोनों बैंकों को आपस में मिलाने की प्रक्रिया को लेकर काम जारी है इसलिए जो बंदिशें लगाई है उसे 31 मार्च 2022 तक के लिए एक्सटेंड किया जाता है. 


पीएमसी बोर्ड को आरबीआई ने लिया था नियंत्रण में


आपको बता दें आरबीआई ने पीएमसी बैंक में भारी वित्तीय अनियमितताओं के बाद उसके बोर्ड को भंग कर उसे अपने नियंत्रण में ले लिया था.  ड्रॉफ्ट स्कीम के मुताबिक Unity Small Finance Bank पीएमसी बैंक के डिपॉजिटर्स को DICGC (Deposit Insurance and Credit Guarantee Corporation) की गारंटी के तहत 5 लाख रुपये देगा. दो सालों के बाद 50,000 रुपये, तीन सालों बाद एक लाख रुपये, चार सालों के बाद 3 लाख रुपये पांच सालों के बाद 5.5 लाख रुपये और बाकी के बचे रकम 10 सालों के बाद डिपॉजिटर्स को दे दिया जाएगा. 


ये भी पढ़े: 


IPO Market Reform: आईपीओ बाजार में पारदर्शिता लाने और कंपनियों पर निगरानी रखने के लिए सेबी ने उठाये बड़े कदम, जानें डिटेल्स


EPF अकाउंट ऑनलाइन ट्रांसफर कराना है तो ये है आसान तरीका, घर बैठे कर लीजिए ये काम