RBI ने HSBC बैंक पर की कड़ी कार्रवाई, लगाया लाखों का जु्र्माना
RBI Imposed Penalty on HSBC: केंद्रीय रिजर्व बैंक ने विदेशी बैंक HSBC पर लाखों रुपये का जुर्माना लगाया है. बैंक पर यह कार्रवाई नियमों के उल्लंघन के कारण की गई है.
RBI Action on HSBC Bank: केंद्रीय रिजर्व बैंक ने विदेशी बैंक एचएसबीसी (HSBC) पर बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों का जुर्माना ठोका है. रिजर्व बैंक ने HSBC पर यह एक्शन विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA), 1999 के उल्लंघन के मामले में लिया है. आरबीआई ने इस विदेशी बैंक पर पूरे 36.40 लाख रुपये की पेनाल्टी लगाई है.
इस मामले पर रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने एक बयान जारी करते हुए बताया है कि एचएसबीसी (HSBC Bank) देश में फेमा के कानूनों का पालन नहीं कर रहा था. ऐसे में बैंक पर कार्रवाई करते हुए यह जुर्माना लगाया गया है.
बैंक को जारी किया गया था कारण बताओ नोटिस
इस मामले में पहले रिजर्व बैंक ने एचएसबीसी को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. बैंक ने अपने बचाव में पक्ष रखा था, लेकिन रिजर्व बैंक एचएसबीसी के जवाब से संतुष्ट नहीं था. केंद्रीय बैंक ने कहा है कि इस मामले से जुड़े फैक्ट्स और बैंक के जवाब पर विचार करने के बाद रिजर्व बैंक ने यह फैसला किया है कि बैंक विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम यानी फेमा के नियमों का उल्लंघन कर रहा था. ऐसे में बैंक पर कार्रवाई करते हुए रिजर्व बैंक ने HSBC पर 36.40 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. इससे पहले बैंक में आरबीआई (RBI) को मामले में मौखिक और लिखित दोनों तरह से जवाब दिया था.
RBI ने हीरो फिनकॉर्प पर लगाया 3.10 लाख रुपये का जुर्माना
इससे पहले भारतीय रिजर्व बैंक ने नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) हीरो फिनकॉर्प पर 3.10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था. रिजर्व बैंक ने कंपनी पर रेगुलेटरी नियमों का पालन न करने के कारण यह कार्रवाई की थी. दरअसल, रिजर्व बैंक को कंपनी के खिलाफ शिकायत मिली थी कि वह ग्राहकों को लोन के नियम और शर्तों के बारे में स्थानीय भाषा में लिखित रूप में नहीं समझाया था. रिजर्व बैंक ने इस मामले में शिकायत मिलने पर वैधानिक निरीक्षण किया. मामले में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई करते हुए इस NBFC पर 3.10 लाख रुपये का जुर्माना ठोका गया है.
ये भी पढ़ें-
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का कार्ड आया सामने, ये है शादी की डेट और जगह