Sovereign Gold Bond Scheme: आरबीआई ने गोल्ड बांड की कीमत 5,109 रुपये प्रति ग्राम किया तय, डिजिटल माध्यम से खरीदने पर मिलेगा डिस्काउंट
Sovereign Gold Bond: भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को कहा कि स्वर्ण बॉन्ड योजना 2021-22 की दसवीं किस्त अभिदान के लिए 28 फरवरी से चार मार्च तक खुली रहेगी.
![Sovereign Gold Bond Scheme: आरबीआई ने गोल्ड बांड की कीमत 5,109 रुपये प्रति ग्राम किया तय, डिजिटल माध्यम से खरीदने पर मिलेगा डिस्काउंट RBI Fixes Gold bond issue price at Rs 5,109/gm; subscription opens From Monday Sovereign Gold Bond Scheme: आरबीआई ने गोल्ड बांड की कीमत 5,109 रुपये प्रति ग्राम किया तय, डिजिटल माध्यम से खरीदने पर मिलेगा डिस्काउंट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/25/f3484b0d560813ab315677810e1006cf_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sovereign Gold Bond Scheme: सरकारी स्वर्ण बॉन्ड योजना 2021-22 के लिए निर्गम मूल्य 5,109 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है। इसमें निवेश के लिये सोमवार से आवेदन दिया जा सकता है. भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को कहा कि स्वर्ण बॉन्ड योजना 2021-22 की दसवीं किस्त अभिदान के लिए 28 फरवरी से चार मार्च तक खुली रहेगी. केंद्रीय बैंक ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, 'स्वर्ण बॉन्ड का आधार मूल्य 5,109 रुपये प्रति ग्राम होगा.
ऑनलाइन आवेदन करने वाले निवेशकों को 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट देने का फैसला किया गया है. इनके लिए उन्हें डिजिटल माध्यम से भुगतान करना होगा. आरबीआई ने कहा, 'ऑनलाइन भुगतान करने वाले निवेशकों के लिए गोल्ड बॉन्ड का निर्गम मूल्य 5,059 रुपये प्रति ग्राम होगा.
स्वर्ण बॉन्ड योजना 2021-22 की नौवीं किस्त दस से 14 जनवरी तक अभिदान के लिए खुली थी और इस दौरान निर्गम मूल्य 4,786 प्रति ग्राम सोना था. भारतीय रिजर्व बैंक भारत सरकार की ओर से बॉन्ड जारी करेगा। केंद्रीय बैंक के अनुसार ये बॉन्ड स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसएचसीआईएल), नामित डाकघरों और एनएसई तथा बीएसई जैसे मान्यता प्राप्त शेयर बाजारों के जरिए बेचे जाएंगे.
योजना के तहत आम निवेशक न्यूनतम एक ग्राम सोना और अधिकतम चार किलो ग्राम सोना के लिये निवेश कर सकते हैं. हिंदु अविभाजित परिवार चार किलो और न्यास तथा इसी प्रकार की इकाइयां प्रत्येक वित्त वर्ष में 20 किलो के लिये आवेदन कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)