भारत में ऐसे कई लोग हैं, जिनके पास एक से अधिक बैंक अकाउंट्स हैं. ऐसे में ये खबर आना कि अगर आपके पास एक से ज्यादा बैंक अकाउंट्स हैं तो आपको जुर्माना देना पड़ेगा, लोगों को परेशान कर सकता है. खासतौर से उन लोगों को जो प्राइवेट कंपनियों में नौकरी करते हैं. दरअसल, प्राइवेट कंपनियों में नौकरी करने वाले ज्यादातर लोगों के पास एक से ज्यादा बैंक अकाउंट्स होते हैं.


ऐसा इसलिए, क्योंकि जैसे ही आप कंपनी स्विच कर के दूसरी कंपनी में जाते हैं, वहां कि कंपनी आपका अपने टाइअप वाले बैंक में सैलरी अकाउंट खोल देती है. इस तरह करते-करते कुछ लोगों के पास दो क्या 4 या 5 बैंकों में अकाउंट खुल जाते हैं. चलिए, अब जानते हैं कि आखिर इस दावे का सच क्या है.


पहले जानें दावा क्या है


हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया गया है कि अगर आपके पास एक से ज्यादा बैंक अकाउंट हैं तो आप पर जुर्माना लग सकता है. इस दावे में आरबीआई के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास का जिक्र करते हुए कहा गया है कि आरबीआई ने नई गाइडलाइन जारी की है, जिसके तहत अगर किसी व्यक्ति के पास दो बैंक अकाउंट्स हैं तो उस पर कड़ा जुर्माना लगेगा. चलिए, अब दावे की सच्चाई जानते हैं.


क्या है सच्चाई


इस दावे पर पीआईबी का फैक्ट चेक है. प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो ने रविवार को इस दावे को फेक बताया. पीआईबी ने लिखा कि कुछ आर्टिकल ये भ्रम फैला रहे हैं कि अगर आपके पास दो बैंक अकाउंट्स है तो आप पर जुर्माना लगेगा. जबकि, आरबीआई ने ऐसी कोई गाइडलाइन जारी नहीं की है. यानी यह दावा पूरी तरह से फेक है. पीआईबी ने कहा कि आपको ऐसी खबरों और अफवाहों से बचना चाहिए.


एक आदमी कितने बैंक अकाउंट्स रख सकता है


भारत में एक आदमी कितने बैंक अकाउंट्स रख सकता है, यह फिक्स नहीं है. यानी भारत में कोई व्यक्ति कितने बैंक अकाउंट ओपन कर सकता है इसकी कोई लिमिट तय नहीं है. आप अपनी इच्छा और जरूरतों के अनुसार कितने भी बैंक खाते खोल सकते हैं. आरबीआई ने इसके लिए कोई सीमा तय नहीं की है. हालांकि, आप जितने ज्यादा बैंक खाते ओपन करते हैं, आपको उन सभी का ध्यान रखना होता है. यानी उनमें एक तय राशि रखनी होती है. अगर आप ऐसा नहीं करते तो ये आपके सिबिल स्कोर को प्रभावित कर सकता है.


ये भी पढ़ें: MultiBagger Share: एक बयान और कंपनी के शेयर हो गए तूफान, 58 रुपये के मल्टीबैगर स्टॉक में जमकर पैसा लगा रहे लोग