RBI Governor on Inflation: भारत में आम जनता बढ़ती महंगाई के कारण (Inflation in India) परेशान है. पिछले दो महीनों में देश में टमाटर, प्याज समेत कई सब्जियों की कीमत में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि कब तक सब्जियों की महंगाई से राहत मिलेगी. इस सवाल का जवाब देते हुए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को कहा कि सितंबर तक सब्जियों की कीमत में बड़ी गिरावट दर्ज की जा सकती है.


महंगाई से मिलेगी राहत


एक कार्यक्रम में आरबीआई गवर्नर ने कहा कि सरकार ने सही वक्त पर हस्तक्षेप किया है. इस कारण देश में अनाज की कमी नहीं हुई और सप्लाई सही होने के कारण कीमत पर लगाम लगाने में मदद मिली है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हालांकि अभी भी मुद्रास्फीति दर उम्मीद से ज्यादा बनी हुई है, लेकिन पिछले कुछ महीनों में ऐसे संकेत मिले हैं जिससे यह उम्मीद है कि आगे वाले दिनों में महंगाई से राहत मिलेगी.


सब्जियों के कीमत में आएगी कमी


आरबीआई गवर्नर ने कहा कि भारत में जुलाई से ही सब्जियों के दाम में लगातार बढ़त दर्ज की जा रही है. टमाटर के कारण मुद्रास्फीति दर में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है, लेकिन सरकार ने सही वक्त पर टमाटर के दाम को कंट्रोल करने के लिए कई कदम उठाए हैं. इसके साथ ही मंडियों में टमाटर की नई फसलें आने से इसकी कीमत में अब जबरदस्त गिरावट देखी गई है. वहीं प्याज के सप्लाई चेन को भी बेहतर रखने के लिए लगातार कई कदम उठाए जा रहे हैं. ऐसे में हमें उम्मीद है सितंबर तक सब्जियों की महंगाई में कमी देखी जा सकती है.


गौरतलब है कि जुलाई में खुदरा महंगाई दर में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है और यह 15 महीने के उच्चतम 7.44 फीसदी तक पहुंच गई है. जुलाई में महंगाई में जबरदस्त बढ़ोतरी के पीछे मुख्य कारण सब्जियां ही रही है. सब्जियों की महंगाई दर के आसमान पर जाने के चलते देश में रिटेल महंगाई में जबरदस्त इजाफा हुआ है.


आरबीआई उठाएगा जरूरी कदम


ध्यान देने वाली बात ये है कि आरबीआई गवर्नर को उम्मीद है कि आने वाले वक्त में सब्जियों की कीमत में गिरावट के बाद खुदरा महंगाई दर में जबरदस्त गिरावट दर्ज की जा सकती है और यह तिसरी तिमाही तक गिरकर 5.7 फीसदी पर रहने की उम्मीद है. वहीं वित्त 2024 में महंगाई दर 5.4 फीसदी रहने की उम्मीद है. इसके साथ ही शक्तिकांत दास ने यह भी कहा कि सितंबर 2022 से ही आरबीआई महंगाई पर कड़ी नजर रखी है और आगे आने वाले वक्त में परिस्थितियों के अनुसार ही कदम उठाएगा.



ये भी पढ़ें-


Petrol Diesel Price: एक बार फिर लुढ़का कच्चा तेल, लखनऊ से लेकर गुरुग्राम तक सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल