कौन हैं RBI के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा? कानपुर से है खास नाता, 35 साल पहले इस संस्थान से किया था बीटेक
IIT, कानपुर से बीटेक की डिग्री हासिल करने के बाद संजय मल्होत्रा ने प्रिंसटन यूनिवर्सिटी, अमेरिका से पब्लिक पॉलिसी में मास्टर्स की डिग्री भी हासिल की है.
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर अब संजय मल्होत्रा होंगे. 1990 बैच के IAS अधिकारी संजय मल्होत्रा का उत्तर प्रदेश के कानपुर से खास नाता है. सबसे बड़ी बात कि जिस संस्थान से उन्होंने बीटेक किया है, वो भी कानपुर में ही है. चलिए, इस खबर में आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं. इसके साथ ही आपको ये भी बताते हैं कि शक्तिकांत दास की जगह लेने वाले नए आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कौन-कौन सी डिग्री हासिल की है.
क्या है कानपुर से नाता
वैसे तो संजय मल्होत्रा 1990 बैच के राजस्थान कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी हैं. हालांकि, उन्होंने अपनी बीटेक की पढ़ाई, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), कानपुर से की है. यहां उन्होंने, कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है. कानपुर शहर में उन्होंने अपने छात्र जीवन का वह समय काटा है, जिसे गोल्डन पीरियड कहा जाता है.
इतनी की है पढ़ाई
IIT, कानपुर से बीटेक की डिग्री हासिल करने के बाद संजय मल्होत्रा ने प्रिंसटन यूनिवर्सिटी, अमेरिका से पब्लिक पॉलिसी में मास्टर्स की डिग्री भी हासिल की है. आपको बता दें, अमेरिका की प्रिंसटन यूनिवर्सिटी को वहां की सबसे बेहतरीन यूनिवर्सिटीज में से एक माना जाता है. क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में इसे 22वां स्थान हासिल है. वहीं, हाल ही में यूएस न्यूज ने इसे अमेरिका के सबसे बेस्ट कॉलेज की लिस्ट में पहला स्थान दिया था.
गवर्नर बनने से पहले क्या थे संजय मल्होत्रा
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर बनने से पहले संजय मल्होत्रा वित्त मंत्रालय में राजस्व सचिव के रूप में कार्यरत थे. इसके अलावा इससे पहले वे वित्त मंत्रालय के अंतर्गत वित्तीय सेवाओं के विभाग के सचिव के पद पर थे. हालांकि, अपने 33 साल के करियर में उन्होंने बिजली, वित्त और कराधान, सूचना प्रौद्योगिकी, खनन जैसे अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट नेतृत्व और अनुभव दिखाया है. इससे पहले वे वित्त मंत्रालय के अंतर्गत वित्तीय सेवाओं के विभाग के सचिव के पद पर थे. इसके साथ ही उन्हें राज्य और केंद्र सरकार दोनों स्तरों पर वित्त और कराधान का गहरा अनुभव है.
ये भी पढ़ें: IPO News: ये आईपीओ निवेशकों को बनाएगा अमीर, लिस्टिंग के दिन ही हो सकता है इतना प्रॉफिट