RBI Governor: आलोचकों को आरबीआई गर्वनर का जवाब, महंगाई के मद्देनजर ब्याज दरें बढ़ाने में आरबीआई पीछे नहीं
RBI Governor Update: क्तिकांत दास ने आचोलना करने वालों से सवाल पूछा कि क्या ब्याज दरें पहले बढ़ा दी जाती तो रूस यूक्रेन युद्ध के चलते जो महंगाई बढ़ी है वो नहीं बढ़ती?
![RBI Governor: आलोचकों को आरबीआई गर्वनर का जवाब, महंगाई के मद्देनजर ब्याज दरें बढ़ाने में आरबीआई पीछे नहीं RBI Governor Says Not Behind Curve In Raising Interest Rates Due To Inflation RBI Governor: आलोचकों को आरबीआई गर्वनर का जवाब, महंगाई के मद्देनजर ब्याज दरें बढ़ाने में आरबीआई पीछे नहीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/17/dc47515b3e22dccfd173267810e27da1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
RBI Governor: आरबीआई गर्वनर (RBI Governor) शक्तिकांत दास ( Shaktikanta Das) ने कहा है कि आरबीआई कतई ब्याज दरों को बढ़ाने में पीछे नहीं खड़ा है. उन्होंने कहा कि वे इस विचार के सहमत नहीं है आरबीआई ब्याज दरों को बढ़ाने में पीछे रह गया है. शक्तिकांत दास ने आचोलना करने वालों से सवाल पूछा कि क्या ब्याज दरें पहले बढ़ा दी जाती तो रूस यूक्रेन युद्ध के चलते जो महंगाई बढ़ी है वो नहीं बढ़ती? उन्होंने ऐसा नहीं है फिर भी महंगाई दर 7 फीसदी से ऊपर रहती.
फिर महंगा होगा कर्ज?
दरअसल बढ़ती मंहगाई के मद्देनजर आरबीआई ने दो चरणों में रेपो रेट में 90 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है. और इसे बढ़ाकर 4 फीसदी से 4.90 फीसदी कर दिया है. हालांकि ब्याज दरें बढ़ाने में देरी के चलते आरबीआई की लगातार आचोलना होती रही है. अब फेडरल रिजर्व के ब्याज दरें बढ़ाने के फैसले के बाद माना जा रहा है कि आरबीआई फिर से ब्याज दरें बढ़ाने का फैसला ले सकता है.
जबरन वसूली करने वालों के खिलाफ सख्त नियम
आरबीआई गवर्नर ने कहा कि जल्द ही सुरक्षित डिजिटल लेंडिंग सुनिश्चित करने के लिए नए नियम जारी किए जायेंगे. जबरन लोन वसूली करने वालों का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त नियम लाया जाएगा, जो जबरन कर्ज वसूली करते हैं. आरबीआई गर्वनर ने कहा कि लोन वसूली के लिए एजेंट गलत समय फोन करते हैं साथ ही अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं. दरअसल हाल के दिनों में जबरन वसूली के मामलों में उधार लेने वालों द्वारा आत्महत्या की घटना सामने आई है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)