नई दिल्ली: आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की है. तकरीबन 40 मिनट तक चली इस मुलाकात में माना जा रहा है कि आने वाली क्रेडिट पॉलिसी पर चर्चा हुई जो कि अगले हफ्ते आने वाली है. ये मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब आज ही साल की दूसरी तिमाही के विकास दर के नतीजे जारी होने हैं.
इस मुलाकात में अर्थव्यवस्था के मौजूदा हालात पर भी चर्चा हुई है. देश में महंगाई और बैंकिंग सेक्टर की समस्याओं को लेकर भी बात की गई. साथ ही बैंकिंग सेक्टर और एनबीएफसी में यानी गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थान में क्रेडिट की समस्या और क्रेडिट ग्रोथ यानी बैंकों द्वारा ग्राहकों दिए जा रहे कर्ज में बढ़ोतरी उपायों पर चर्चा हुई है. बैंक और वित्तीय संस्थानों की निगरानी बढ़ाने और सतत निगरानी के प्रबंध करने और कड़ाई बरतने के उपायों पर भी दोनों ने चर्चा की.
इस साल की पहली तिमाही में विकास दर 5 फीसदी रही थी. आज विकास दर के जो आंकड़े जारी होने हैं वह जुलाई अगस्त और सितंबर महीने के हैं पिछले साल इस तिमाही में विकास दर 7.1 फीसदी रही थी. सरकार भी मानती है कि देश और पूरी दुनिया इस समय मंदी के दौर से गुजर रहे हैं. सरकार का दावा है कि मंदी के दौर से गुजरने में कम से कम दो तिमाही और लग सकती हैं.
ये भी पढ़ें
मध्य प्रदेशः इंदौर के एक और थाने में प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ देशद्रोह की शिकायत दर्ज
राजनीतिक दलों और जमाखोरों के बीच सांठगांठ से बढ़ी प्याज की कीमत ? बीजेपी सांसद ने दिया ये बड़ा बयान