RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा- भारतीय अर्थव्यवस्था ने उम्मीद से बेहतर पकड़ी रफ्तार
आरबीआई गवर्नर ने कहा कि कोविड-19 महामारी के चलते घरेलू वित्तीय बाजारों की स्थिति और अर्थव्यवस्था पर गंभीर तनाव देखी गई। लेकिन, RBI ने वित्तीय और बाजार की स्थितियों को कम करने और पारंपरिक और अपारंपरिक उपायों की कमी के साथ जोखिम को कम करने के लिए लगातार और तेजी के साथ काम किया.
![RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा- भारतीय अर्थव्यवस्था ने उम्मीद से बेहतर पकड़ी रफ्तार RBI Governor Shaktikant Das says Indian economy has exhibited stronger than expected pickup in momentum of recovery RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा- भारतीय अर्थव्यवस्था ने उम्मीद से बेहतर पकड़ी रफ्तार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/06165103/Shaktikant-DAS.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोविड-19 महामारी के चलते बेपटरी हुई भारतीय अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए जो सरकार की तरफ से प्रयास किए गए उसके बाद अर्थव्यवस्था ने जोरदार रफ्तार पकड़ी है. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था ने जिस तरह की रफ्तार दिखाई है वह उम्मीद से कहीं ज्यादा बेहतर है. चौथे फॉरेन एक्सचेंज डीलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया दिवस के मौके पर संबंधित करते हुए शक्ति कांत दास आगे कहा कि त्योहार मौसम मांग को बरकरार रखने के लिए हमें आगे भी सावधान रहना होगा और कोविड-19 वैक्सीन को लेकर मार्केट की संभावित समीक्षा करनी होगी.
शक्तिकांत दास ने आगे कहा- अर्थव्यवस्था और वित्तीय बाजारों पर कोविड-19 महामारी के प्रभाव को रोकने में हमें मार्केट प्लेयर्स और स्टेक होल्डर्स के इनपुट्स से पता चला.
The Indian economy has exhibited stronger than expected pickup in momentum of recovery....We need to be watchful about the sustainability of demand after the festivals & a possible re-assessment of market expectations surrounding the #COVID19 vaccine: RBI Governor Shaktikanta Das https://t.co/LbbJKnqCNW pic.twitter.com/TYtzuG5VI5
— ANI (@ANI) November 26, 2020
उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के चलते घरेलू वित्तीय बाजारों की स्थिति और अर्थव्यवस्था पर गंभीर तनाव देखी गई। लेकिन, RBI ने वित्तीय और बाजार की तनावपूर्ण स्थितियों को कम करने और पारंपरिक और अपारंपरिक उपायों के साथ जोखिम को कम करने के लिए लगातार और तेजी के साथ काम किया.
शक्तिकांत दास ने कहा कि कोविड-19 महामारी के चलते अज्ञात संकट का सामना करना पड़ा, जिसने वैश्विक अर्थव्यवस्था को अचानक रोक दिया। लेकिन, हाल में लिए गए नीतिगत फैसलों ने बेहतर काम किया और अब स्थिति बेहतर हुई है.ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)