RBI Update: बैंकिंग सेक्टर (Banking Sector) के रेग्यूलेटर भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) ने गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों से म्यूल अकाउंट्स के खिलाफ अपनी कार्रवाई को तेज करने को कहा है. आरबीआई गवर्नर ने बैंकों से ग्राहकों के लिए जागरुकता अभियान को तेज करने, उन्हें शिक्षित करने और डिजिटल फ्रॉड रोकने के लिए ठोस उठाने को कहा है.


म्यूल अकाउंट्स के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश  


बुधवार 3 जुलाई 2024 को आरबीआई गवर्नर ने मुंबई में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और निजी बैंकों के मैनेजिंग डायरेक्टर्स और सीईओ के साथ बैठक की. और इसी बैठक में आरबीआई गवर्नर ने म्यूल अकाउंट्स के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है. म्यूल अकाउंट्स (Mule Accounts) ऐसे बैंक खातों को कहते हैं जिसके जरिए अनैतिक रूप से कमाये गए पैसे को अकाउंट हासिल तिया जाता है या उसे ट्रांसफर किया जाता है. इससे अवैध रूप से मनी ट्रांसफर करने में आसानी होती है. 


बैंकों के प्रदर्शन में सुधार 


बैठक में आरबीआई गवर्नर ने कहा, बैंकों के एसेट क्वालिटी, लोन प्रॉविजनिंग, कैपिटल एडिक्वेसी रेश्यो और मुनाफे में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है. उन्होंने बैंकिंग सेक्टर की मजबूती और ज्यादा लचीलेपन का जिक्र करते हुए बैंकों में गवर्नेंस स्टैंडर्स, रिस्क मैनेजमेंट प्रैक्टिस और कम्पलॉयंस कल्चर को और मजबूत करने पर जोर दिया. आरबीआई गवर्नर ने बैंकों सायबर सिक्योरिटी कंट्रोल को बेहतर करने और थर्ड पार्टी रिस्क से बेहतर तरीके से निपटने पर जोर दिया. 


बढ़ते डिजिटल फ्रॉड पर भी चर्चा 


बैठक में बैंकों में क्रेडिट-डिपॉजिट में अंतर, लिक्विडिटी रिस्क मैनेजमेंट और एएलएम से जुड़े मुद्दो और अनसिक्योर्ड रिटेल लेंडिंग के ट्रेंड पर चर्चा हुई. बैठक में सायबर सिक्योरिटी, थर्ड पार्टी रिस्क और डिजिटल फ्रॉड से निपटने पर भी विस्तार से चर्चा की गई. एमएसएमई को ज्यादा कर्ज उपलब्ध कराने, क्रॉस-बार्डर ट्रांजैक्शन के लिए भारतीय रुपये के इस्तेमाल पर जोर देने के साथ इनोवेशन से जुड़े आरबीआई के पहल में बैंकों की भागीदारी पर बैठक में जोर दिया गया. 


Koo Shutdown: देसी ट्विटर Koo हो रहा बंद, इंटरनेट कंपनियों के साथ नहीं हो पाई अधिग्रहण की डील