RBI News Update: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने वैश्विक घटनाओं के मद्देनजर बैंकों को सावधान और सतर्क रहने की नसीहत दी है. आरबीआई गवर्नर ने बैंकों से कॉरपोरेट गवर्नेंस को बेहद मजबूत करने को भी कहा है.
दरअसल आरबीआई गवर्नर ने मंगलवार को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और कुछ चुनिंदा निजी बैंकों के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ के साथ अहम बैठक की है. इंडियन बैंकिंग सिस्टम के शानदार प्रदर्शन का जिक्र कर गवर्नर शक्तिकांत दास ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि विपरीत वैश्विक घटनाओं के बावजूद भारतीय बैंकों का प्रदर्शन शानदार रहा है. हालांकि उन्होंने कहा कि ऐसे समय के दौरान बैंकों को बेहद सावधान और सतर्क रहने की दरकार है.
आरबीआई गवर्नर ने बैंकों के एमडी और सीईओ से बैंकों के कॉरपोरेट गवर्नेंस पर खास ध्यान देने को कहा है. साथ ही बैंकों के स्टैबिलिटी, अनुपालन, रिस्क मैनेजमेंट के साथ ऑडिट फंक्शन पर फोकस करने को कहा है. बैठक में क्रेडिट अंडरराइटिंग स्टैंडर्ड, बड़े एक्सपोजरों की मॉनिटरिंग, ईबीएलआर बेंचमार्क के लागू किए जाने के गाइडलाइंस के अलावा आईटी सिक्योरिटी, आईटी गवर्नेंस और बट्टे खाते से रिकवरी बढ़ाने पर चर्चा हुई. आपको बता दें वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने भी बैंकों को बट्टे खाते में डूबे कर्ज की रिकवरी को तेज करने को कहा है.
पिछले ही हफ्ते वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने भी सरकारी बैंकों के एमडी सीईओ के साथ कामकाज की समीक्षा की थी. बैठक में वित्त मंत्री ने सरकारी बैंकों को ज्यादा से ज्यादा डिपॉजिट को बढ़ाने पर जोर देने को कहा था. वित्त मंत्री ने बैंकों सर्विसेज को सरल बनाने के साथ ग्राहकों की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करने की भी नसीहत दी थी. बैठक में बताया गया कि 2022-23 में बैंकों का मुनाफा रिकॉर्ड 1.05 लाख करोड़ रुपये रहा है जो 2013-14 के कुल मुनाफे का तीन गुना है.
ये भी पढ़ें