Reserve Bank Of India: आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने RBIH का बेंगलुरु में किया उद्घाटन
RBI: भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बृहस्पतिवार को बेंगलुरु में 100 करोड़ रुपये के शुरुआती अंशदान से तैयार रिजर्व बैंक इनोवेशन हब (Reserve Bank Innovation Hub) का उद्घाटन किया.
![Reserve Bank Of India: आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने RBIH का बेंगलुरु में किया उद्घाटन RBI Governor Shaktikanta Das inaugurates RBIH in Bengaluru Reserve Bank Of India: आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने RBIH का बेंगलुरु में किया उद्घाटन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/09/dbec879e07608a3eaf17fd8f9ae7c367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Reserve Bank Of India: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बृहस्पतिवार को बेंगलुरु में 100 करोड़ रुपये के शुरुआती अंशदान से तैयार रिजर्व बैंक इनोवेशन हब (Reserve Bank Innovation Hub) का उद्घाटन किया.
RBI ने जारी किया बयान
आरबीआई ने एक बयान में कहा कि आरबीआईएच की स्थापना देश में वित्तीय नवाचार को प्रोत्साहन देने के इरादे से की गई है. इस नवाचार केंद्र के जरिये वित्तीय सेवाओं एवं उत्पादों तक निम्न-आय समूह की पहुंच को बढ़ावा देने वाली पारिस्थितिकी बनाने की कोशिश की जाएगी.
केंद्रीय बैंक ने दी जानकारी
केंद्रीय बैंक ने कहा कि भारत में वित्तीय क्षेत्र तक विश्वस्तरीय नवाचार लाने के साथ ही वित्तीय समावेशन की दिशा में भी यह केंद्र काम करेगा. इसके जरिये बैंकिंग एवं वित्तीय सेवा क्षेत्र, स्टार्टअप पारिस्थितिकी, नियामकों और अकादमिक जगत को एक मंच पर लाने की कोशिश की जाएगी.
RBIH का किया गठन
रिजर्व बैंक ने कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा आठ की कंपनी के तौर पर आरबीआईएच (RBIH) का गठन किया है. इसके लिए शुरुआती तौर पर 100 करोड़ रुपये की पूंजी लगाई गई है.
यह भी पढ़ें:
सरकार पीएम महिला सहायता योजना के तहत महिलाओं को दे रही पूरे 2 लाख रुपये! जानें क्या है मामला?
Gold Loan: आपके पास भी सोना तो अब Gold के बदले आसानी से मिलेगा पैसा, जानें कौन सा बैंक दे रहा मौका
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)