RBI Update: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि केंद्रीय बैंक अर्थव्यवस्था की मजबूती देने के लिये पर्याप्त नकदी सुनिश्चित करेगा. उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था इस समय कच्चे तेल के दाम में उछाल और प्रमुख कमोडिटी की कीमतों में तेजी समेत विभिन्न चुनौतियों से जूझ रही है.
बिजनेस चैंबर सीआईआई के एक कार्यक्रम में संबोधित करते हुए आरबीआई गर्वनर ने कहा कि मार्च, 2020 में कोरोना महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था में अबतक 17 लाख करोड़ रुपये की पूंजी डाली गयी है. उन्होंने उद्योगजगत को भरोसा दिलाया कि आरबीआई अर्थव्यवस्था में नगदी की कमी नहीं होने दी जाएगी और पर्याप्त नकदी की उपलब्धता सुनिश्चित करता रहेगा. उन्होंने कहा कि कर्ज सस्ता करने के लिए आरबीआई ने रोपे रेट में 75 बेसिस प्वाइंट की कमी की है. और जब फाइनैंशियल मार्केट संकट में था जो अपने नगदी डालने के लिए कई उपायों की घोषणा की.
उन्होंने कहा कि पूंजी पर्याप्तता अनुपात 16 प्रतिशत तथा सकल एनपीए (गैर-निष्पादित परिसंपत्ति) यानी फंसा कर्ज 6.5 के निचले स्तर पर होने के साथ बैंकों की स्थिति अब बेहतर है. आरबीआई गर्वनर के मुताबिक रूस-यूक्रेन युद्ध से उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद उच्च विदेशी मुद्रा भंडार और चालू खाते का घाटा निचले स्तर पर होने से अर्थव्यवस्था बेहतर स्थिति में है.
शक्तिकांत दास ने कहा, ‘‘हम चालू खाते के घाटे के वित्तपोषण के संदर्भ में किसी भी चुनौती से निपटने को लेकर संतोषजनक स्थिति में है. केंद्रीय बैंक इस मोर्चे पर किसी भी चुनौती से निपटने को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.
यह भी पढ़ें