RBI Governor: अन्य देशों की करेंसी की तुलना में भारतीय रुपया बेहतर स्थिति में है- शक्तिकांत दास
RBI Governor Shaktikanta Das: आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था बेहतर स्थिति में है और असुरक्षित विदेशी मुद्रा के लेनदेन से घबराने के बजाए इस पर ध्यान देने की जरूरत है.
RBI Governor: भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने गंभीर चुनौतियों के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था के बेहतर स्थिति में रहने की बात की है. BOB Annual Banking Conference में आज संबोधित करते हुए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि गंभीर वैश्विक परिदृश्य के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था अपेक्षाकृत बेहतर स्थिति में है.
गिरते रुपये के स्तर को लेकर ये कहा
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि अन्य देशों की मुद्राओं की तुलना में भारतीय रुपया बेहतर स्थिति में है. रुपये में तेज उतार-चढ़ाव और अस्थिरता नहीं आने दी जाएगी. भारतीय रिजर्व बैंक बाजार में अमेरिकी डॉलर की आपूर्ति कर रहा है और इस तरह नकदी (तरलता) की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित कर रहा है. आरबीआई के कदमों से रुपये के सुगम कारोबार में मदद मिली है. इसके अलावा शक्तिकांत दास ने कहा कि असुरक्षित विदेशी मुद्रा के लेनदेन से घबराने के बजाए इस पर तथ्यात्मक रूप से ध्यान देने की जरूरत है.
देश में महंगाई पर क्या है आरबीआई गवर्नर का रुख
आरबीआई के गवर्नर का ये भी मानना है कि महंगाई के लक्ष्यीकरण के लिए 2016 में अपनाए गए मौजूदा ढांचे ने बहुत अच्छा काम किया है और आरबीआई के लक्ष्य के अनुपात में ही महंगाई के स्तर देखे गए हैं.
रेपो रेट को लेकर शक्तिकांत दास ने क्या कहा
आरबीआई गवर्नर ने रेपो रेट को लेकर एक सवाल के जवाब में कहा कि आरबीआई लिक्विडिटी और दरें बढ़ाने के बारे में फैसला लेते वक्त ग्रोथ संबंधी लक्ष्य को हमेशा ध्यान में रखता है और इसी के मुताबिक आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति अपने कदम लेती है.
ये भी पढ़ें
Akasa Airline Ticket Booking: अकासा एयर के टिकटों की बुकिंग शुरू हुई, ऐसे कराएं फ्लाइट टिकट बुक
Rupee Vs Dollar: शुरुआती कारोबार में रुपया 3 पैसे कमजोर, बाद में चढ़कर 79.88 पर आया