Relief From Inflation Likely: महंगाई (Inflation) के मोर्चे पर बड़ी खबर है. आने वाले दिनों में महंगाई से आम लोगों को बड़ी राहत मिल सकती है. आरबीआई गर्वनर ( RBI Governor) शक्तिकांत दास ( Shaktikanta Das) ने कहा है कि आने वाले दिनों में महंगाई में कमी आ सकती है. और उच्च महंगाई दर ( High Inflation) का दौर अब पीछे छूट चुका है. 


कम होगी महंगाई!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरबीआई गर्वनर ने कहा कि पूरी दुनिया में महंगाई है और महंगाई का वैश्विकरण हो चुका है. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया के हालात को देखते हुए कहा जा सकता है अप्रैल महीने में खुदरा महंगाई दर अपने उच्च दरों को छू चुका है लेकिन आने वाले समय में धीरे धीरे इसमें कमी आएगी. उन्होंने कहा कि आने वाले महीनों में कभी कबार महंगाई दर में थोड़ा उतार चढ़ाव आ सकता है लेकिन ये कम होता चला जाएगा. 


कच्चे तेल के दामों में कमी से राहत!
आरबीआई गर्वनर ने कहा कि महंगाई दर में कमी कम होने की वजहें हैं जिसमें पहला ये है कि कच्चे तेल ( Crude Oil ) के दामों में कमी आई है. तो खाद्य पदार्थों (Food Prices) और कमोडिटी के दामों ( Commodity Prices)  में भी कमी आने लगी है. हालांकि आने वाले मॉनिटरी पॉलिसी की बैठक ( Monetary Policy Meeting) में आरबीआई ब्याज दरों को क्या फैसला लेगा इसपर उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है. 


आरबीआई ने 1.40% बढ़ाया रेपो रेट
दरअसल अप्रैल 2022 में खुदरा महंगाई दर ( Retail Inflation rate) 7.79 फीसदी के स्तर पर जा पहुंचा था. जिसके बाद लगातार तीन मॉनिटरी पॉलिसी की बैठक में आरबीआई ने तीन चरणों में रेपो रेट ( Repo Rate) में 1.40 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी और रेपो रेट को बढ़ाकर 4 फीसदी से 5.40 फीसदी कर दिया. हालांकि जुलाई महीने में खुदरा महंगाई दर घटकर 6.71 फीसदी पर आ गया है पर ये अभी भी आरबीआई के टोलरेंस लेवल 6 फीसदी से ज्यादा है.   


ये भी पढ़ें


Airfare War: सस्ते में भरो उड़ान! लोअर-अपर कैप हटते ही एयरलाइंस के बीच एयरफेयर वॉर शुरू


Adani Group Latest Update: मल्टीबैगर स्टॉक अडानी इंटरप्राइजेज निफ्टी 50 में शामिल, समूह की दूसरी कंपनी करेगी निफ्टी में ट्रेड