RBI Governor: महंगाई से मिलेगी राहत! आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास बोले, कमोडिटी के दामों में कमी से कम होगी महंगाई
India Inflation Data: हाल के दिनों में कच्चे तेल से लेकर प्राकृतिक गैस के अलावा कई कमोडिटी के दामों में गिरावट आई है. जिसके बाद नए साल में महंगाई से राहत की उम्मीद जताई जा रही है.
RBI Governor On Inflation: कमोडिटी के दामों में गिरावट से आरबीआई अब राहत की सांस ले रहा है और आरबीआई को उम्मीद है कि इससे आने वाले दिनों में महंगाई को कम करने में मदद मिलेगी. ये कहना आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास का. आरबीआई गवर्नर ने कहा कि हाल के दिनों में कमोडिटी के दामों में गिरावट देखने को मिली है. साथ ही सप्लाई-साइड अड़चनों को दूर करने से महंगाई को कम करने में मदद मिलेगी. आरबीआई गवर्नर ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर महंगाई में तेजी बनी रही तो इससे आर्थिक विकास और निवेश की संभावनाओं को झटका लग सकता है.
आरबीआई गवर्नर ने कहा कि एक के बाद एक बाहरी झटकों के चलते दक्षिण एशियाई देशों में महंगाई बढ़ाने का काम किया है. महंगाई पर सफलतापूर्वक नियंत्रण पाने के लिए विश्वसनीय मॉनिटरी पॉलिसी एक्शन, आपूर्ति-सप्लाई के अड़चनों को दूर करना, फिस्क्ल ट्रे़ड पॉलिसी और प्रशासनिक उपाय प्रमुख कदम बन चुके हैं. उन्होंने कहा कि दक्षिण एशियाई क्षेत्र के लिए मूल्य स्थिरता को प्राथमिकता देना सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है.
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के एक सम्मेलन को यहां संबोधित करते हुए दास ने कहा कि 2022-23 के लिए वैश्विक व्यापार दृष्टिकोण के साथ, दक्षिण एशियाई क्षेत्र में व्यापक अंतर-क्षेत्रीय व्यापार से वृद्धि और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि रुपये में सीमा-पार व्यापार के लिए केंद्र सरकार और केंद्रीय बैंक की दक्षिण एशियाई देशों से बात चल रही है.
आरबीआई गवर्नर ने कहा कि डिजिटल करेंसी का परीक्षण चल रहा है और आरबीआई डिजिटल रुपये की पेशकश को लेकर बहुत ही सतर्कता तथा ध्यानपूर्वक आगे बढ़ रहा है. थोक डिजिटल रुपये के लिये आरबीआई की केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा (सीबीडीसी) की पायलट परियोजना की सफल शुरुआत के बाद पिछले वर्ष एक दिसंबर को उसने खुदरा सीबीडीसी की पायलट परियोजना शुरू की थी.
ये भी पढ़ें