RBI News: आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास दोपहर 2 बजे बयान जारी करेंगे. बढ़ती महंगाई के मद्देनजर माना जा रहा है कि आरबीआई गर्वनर ब्याज दरों को लेकर कुछ बड़ा ऐलान कर सकते हैं. आरबीआई गर्वनर द्वारा रेपो रेट बढ़ाने के भी कयास लगाये जा रहे हैं.
बढ़ती महंगाई बनी चिंता का सबब
दरअसल महंगे खाद्य पदार्थों और महंगे कमोडिटी और ईंधन के चलते खुदरा महंगाई दर मार्च महीने में 6.95 फीसदी रहा है. जो कि आरबीआई की बर्दाश्त सीमा 6 फीसदी से ज्यादा है. अप्रैल में 2022-23 के लिए पहले द्विमासिक कर्ज नीति की समीक्षा का ऐलान करते हुए खुद आरबीआई गर्वनर ने कहा था कि सेंट्रल बैंक की प्राथमिकता अब महंगाई पर नकेल कसना होगा. आरबीआई के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर ये जानकारी दी गई है कि आरबीआई गर्वनर 2 बजे एक स्टेटमेंट देंगे.
महंगा होगा कर्ज?
दरअसल जून में आरबीआई इस वर्ष की दूसरी द्विमासिक कर्ज नीति का ऐलान करेगा जिसमें माना जा रहा था कि आरबीआई रेपो रेट में 25 बेसिस प्लाइंट में बढ़ोतरी करने का ऐलान कर सकता है. लेकिन माना जा रहा है कि आरबीआई गवर्नर आज 2 बजे ही ब्याज दरों को बढ़ाने का ऐलान कर सकते हैं. ब्याज दरों के बढ़ने की संभावना इसलिए भी बढ़ गई है क्योंकि कई बैंक अपने तरफ से कर्ज से लेकर डिपॉजिट्स पर ब्याज दरें बढ़ाने लगे हैं. हाल ही में हाउसिंग फाइनैंस कंपनी एचडीएफसी ने होमलोन महंगा कर दिया है.
ये भी पढ़ें-
Gold Silver Rate: सोना हुआ सस्ता तो चांदी हुई महंगी, चेक करें 10 ग्राम सोने का रेट यहां