RBI Growth Projection: रिजर्व बैंक ने आज मौद्रिक नीति समिति के फैसलों का एलान करते हुए कहा है कि वित्त वर्ष 2023 में देश की आर्थिक विकास दर 7.2 फीसदी की बजाए 7 फीसदी पर रहने की उम्मीद है. हालांकि वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में भारत की आर्थिक विकास दर 7.2 फीसदी पर रहने का अनुमान है.
साल की अलग-अलग तिमाहियों के लिए क्या है आरबीआई का ग्रोथ अनुमान
आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 के लिए भारत की आर्थिक विकास दर में सर्विस सेक्टर की ग्रोथ का बड़ा स्थान रहेगा. इसके तेजी से बढ़ने की उम्मीद है और जीडीपी की ग्रोथ भी इससे बढ़ेगी. इस साल की बात की जाए तो वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में जीडीपी 6.3 फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान है. तीसरी तिमाही में 4.6 फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान है. वहीं वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में जीडीपी के 4.6 फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान है.
भारत के सामने तूफानी चुनौतियां- दास
शक्तिकांत दास ने मौद्रिक नीति समीक्षा पेश करते हुए कहा कि हम कोविड महामारी, रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद विभिन्न देशों के केंद्रीय बैंकों के नीतिगत दर में आक्रामक वृद्धि से नये तूफान का सामना कर रहे हैं. भारत में आर्थिक गतिविधियां स्थिर हैं और आगे आने वाले समय में इनमें सुधार के लिए काम किया जा रहा है.
क्या हैं रियल जीडीपी ग्रोथ अनुमान में गिरावट का कारण
शक्तिकांत दास ने कहा कि मौद्रिक नीति समिति के छह सदस्यों में से पांच ने नीतिगत दर में वृद्धि का समर्थन किया है और मेजोरिटी मेंबर्स ने इस बात पर जोर दिया कि आर्थिक विकास की दर में महंगाई को बाधा बनने ना दिया जाए. हालांकि चुनौतियों के चलते आरबीआई ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अपने आर्थिक वृद्धि अनुमान को 7.2 प्रतिशत से घटाकर सात प्रतिशत कर दिया है.
बैंक क्रेडिट बढ़ा, मैन्यूफैक्चरिंग में इजाफा
शक्तिकांत दास ने कहा कि सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) पहली छमाही में साल-दर-साल 13.5 प्रतिशत बढ़ा है और इस साल वास्तविक जीडीपी सात फीसदी रहने का अनुमान है. आर्थिक गतिविधि सही ढंग से चल रही है और निवेश बढ़ रहा है. बैंक क्रेडिट भी बढ़ा है. विनिर्माण क्षेत्र में क्षमता उपयोग में वृद्धि हुई है जबकि निर्यात कुछ प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना कर रहा है. इन सब का मिलाजुला असर जीडीपी ग्रोथ के अनुमान पर देखा गया है.
ये भी पढ़ें
RBI MPC Meeting: वित्त वर्ष 22-23 में महंगाई दर का अनुमान 6.7 फीसदी पर बरकरार-शक्तिकांत दास
Home Loan EMI Calculator: आरबीआई ने कर्ज महंगा कर दिया झटका, जानिए कितनी महंगी हुई आपकी EMI!