देश में लगातार ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले बढ़ रहे हैं. ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों पर पूरी तरह लगाम लगाना जब तब संभव नहीं है जब तक लोग पूरी तरह जागरूक न हों. बढ़ रहे ऑनलाइन फ्रॉड के मामलों को देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ग्राहकों को आगाह किया है. ग्राहकों को सतर्क करने को लेकर RBI की ओर से ट्वीट किए गए हैं. इन ट्वीट में लोगों को ऑनलाइन फ्रॉड से बचाने के लिए कुछ टिप्स दिए गए हैं.


एक ट्वीट में लिखा, ''किसी को भी फोन कॉल, ईमेल, एसएमएस, वेब-लिंक पर व्यक्तिगत विवरण न दें. संदेह हो तो अपने बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर ग्राहक सहायता नंबर जांच लें.'' आरबीआई ने ट्वीट में एक जीआईएफ शेयर किया.


ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए RBI ने बताए ये उपाय


1. साइबर धोखाधड़ी चुटकियों में हो जाती है इसीलिए सतर्क रहें. अपनी निजी जानकारी, जैसे कि कार्ड डिटेल्स, बैंक खाता, आधार, पैन आदि के बारे में किसी को भी न बताएं.


2. समझदार बनें. अपने केवाईसी की जानकारी किसी को भी फोन पर न बताएं.


3. तुरंत फोन काट दें, अगर कोई आपसे आपके कार्ड की जानकारी, बैंक खाता नंबर या निजी जानकारी की मांग कर रहा हो


4. RBI कहता है...जानकार बनिए, सतर्क रहिए!


इसके अलावा RBI ने अऩ्य ट्वीट में ग्राहकों को बताया कि सभी अपनी पर्सनल डिटेल्स को किसी के साथ भी शेयर न करें और अपनी बैंकिंग डीटेल्स (पिन, पासवर्ड, सीवीवी) की जानकारी भी किसी को न दें. ट्वीट में एक जीआईएफ शेयर कर बताया गया कि OTP, UPI Pin, कार्ड डिटेल्स किसी के साथ भी शेयर न करें.


ये भी पढ़ें:


Gold Price Today: फिर नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे सोने के दाम, सोना हुआ 55 हजारी


बार-बार भूकंप के झटकों से home Insurance के लिए लोगों में बढ़ी जागरुकता, सर्वे में हुआ खुलासा