Small Saving Schemes: RBI ने फिर बढ़ाया रेपो रेट, PPF, सुकन्या समृद्धि योजना, किसान विकास पत्र पर 1 जुलाई से ब्याज दर बढ़ना तय!
Government Saving Schemes: रेपो रेट बढ़ाने के फैसले के बाद बैंकों Deposit Rates बढ़ा रहे हैं, ऐसे में उम्मीद है कि 1 जुलाई से इन बचत योजनाओं पर ब्याज दरों को बढ़ाया जा सकता है.
Good News Soon On Small Saving Schemes: अगर आप एनएससी(NSC), पीपीएफ(PPF) और सुकन्या समृद्धि योजनाओं( Sukanya Samridhi Yojna) जैसी बचत योजना में निवेश करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. आरबीआई के एक बार फिर से 0.50 फीसदी रेपो रेट बढ़ाने के फैसले के बाद जून के आखिर इन बचत योजनाओं पर ब्याज दरें बढ़ाने का रास्ता साफ हो चुका है. एक महीने में आरबीआई ने रेपो रेट में 90 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है. जिसके बाद माना जा रहा है सरकार की बचत योजनाओं पर 0.50 से लेकर 0.75 फीसदी तक ब्याज दरें बढ़ाने का ऐलान हो सकता है. आपको बता दें वित्त मंत्रालय हर तिमाही के शुरू होने से पहले बचत योजनाओं के ब्याज दरों की समीक्षा कर उसकी घोषणा करता है.
बचत योजनाओं पर बढ़ सकती है ब्याज दरें
आरबीआई के रेपो रेट बढ़ाने के फैसले के बाद कई बैंकों ने डिपॉजिट्स पर ब्याज दरों को बढ़ाना शुरू कर दिया है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि 1 जुलाई से इन सरकारी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों को बढ़ाया जाएगा. आरबीआई ने पहले 4 मई को और अब 8 जून को रेपो रेट में कुल 90 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 4.90 फीसदी कर दिया है. ऐसे में मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के लिए वित्त मंत्रालय जब इन बचत योजनाओं के ब्याज दरों की समीक्षा करेगा तो इन सेविंग स्कीमों पर मिलने वाले ब्याज दरों में इजाफा किया जा सकता है.
बचत योजनाओं पर ब्याज दर
फिलहाल पब्लिक प्रॉविडेंट फंड पर ब्याज दर 7.1 फीसदी सलाना ब्याज दर मिलता है, एनएससी यानि नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पर 6.8 फीसदी सलाना ब्याज मिल रहा है. सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samridhi Yojna) पर 7.6 फीसदी ब्याज मिलता है. सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम ( Senior Citizen Saving Scvhemeपर 7.4 फीसदी ब्याज मिल रहा है. किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra) पर 6.9 फीसदी ब्याज मिल रहा है. एक वर्षीय सावधि जमा योजना पर 5.5 प्रतिशत की ब्याज दर मिल रहा है. एक से पांच साल की सावधि जमा पर 5.5-6.7 प्रतिशत की ब्याज दर दिया जा रहा है. जबकि पांच साल की जमा योजना पर 5.8 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है.
अप्रैल 2020 से ब्याज दरों में बदलाव नहीं
आपको बता दें 2020-21 की पहली तिमाही के बाद से छोटी बचत योजनाओं के ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इससे पहले वित्त मंत्रालय ने एक अधिसूचना में कहा कि, वित्तीय वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही के लिए विभिन्न लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दर, 1 अप्रैल, 2022 से शुरू होकर 30 जून, 2022 को समाप्त होने वाली, चौथी तिमाही (जनवरी) के लिए लागू वर्तमान दरों से अपरिवर्तित रहेगी. दरअसल छोटी बचत योजनाओं के लिए ब्याज दरें तिमाही आधार पर अधिसूचित की जाती है.
ये भी पढ़ें