Stock Market Update: आरबीआई के रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी के बावजूद भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी है. आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी घोषणा से गदगद शेयर बाजार में बैंकिंग शेयरों में जबरदस्त खरीदारी के चलते जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. मुंबई स्टॉक एक्,चेंज का सूचकांक सेंसेक्स 1100 तो निफ्टी 300 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. फिलहाल सेंसेक्स 1273 अंकों की तेजी के साथ 57,683 तो निफ्टी 361 अंकों की तेजी के साथ 17,177 पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स जहां 57,000 तो निफ्टी 17,000 के आंकड़े को पार करने में कामयाब रहा है. 


आरबीआई के पॉलिसी घोषणा के बाद बैंकिंग शेयरों में भारी खरीदारी देखी जा रही है. बैंक निफ्टी 2.95 फीसदी यानि 1110 अंकों के उछाल के साथ 38,758 पर कारोबार कर रहा है. बैंकिंग शेयरों में पीएनबी के शेयर में 4.87 फीसदी, फेडरल बैंक में 4.69 फीसदी, बैंक ऑफ बड़ौदा 4.55 फीसदी और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक4.50 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों में भी भारी तेजी देखी जा रही है. बाजार में आज कारोबारी सत्र में ऑटो, आईटी, फार्मा , मेटल्स, एनर्जी सेक्टर में भी खरीदारी देखी जा रही है. 


महंगे कर्ज के बावजूद तेजी क्यों
दरअसल बाजार ने पहले से अनुमान जताया था कि रेपो रेट में आरबीआई 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी करेगा. और बाजार का अनुमान सही रहा. इसके चलते भी बाजार में तेजी है. बाजार में आई इस खरीदारी के चलते मार्केट कैप 272 लाख करोड़ रुपये के पार जा पहुंचा है. निवेशकों की संपत्ति में 5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का इजाफा देखा जा रहा है. 


 


ये भी पढ़ें 


RBI Repo Rate Hike: कर्ज लेना हुआ महंगा, बढ़ जाएगी EMI,आरबीआई ने लगातार चौथी बार 0.50% बढ़ाया रेपो रेट


Home Loan EMI Calculator: कर्ज महंगा कर आरबीआई ने दिया झटका, जानिए कितनी महंगी हुई आपकी EMI!