मुंबईः रिजर्व बैंक ने नकली नोट का पता लगाने और उसे जब्त करने के मामले में उसके निर्देशों का पालन नहीं करने को लेकर भारतीय स्टेट बैंक पर 40 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. केंद्रीय बैंक ने आज एक नोटिफिकेशन में कहा, ‘‘ रिजर्व बैंक ने एक मार्च 2018 को एसबीआई पर 40 लाख रुपये का जुर्माना लगाया. यह जुर्माना नकली नोट का पता लगाने और उसे जब्त करने के मामले में उसके निर्देशों का पालन नहीं करने को लेकर लगाया गया है.’’
आरबीआई ने कहा कि उसने नकली नोट नियमन को लेकर एसबीआई के मामले में नियामकीय अनुपालन को लेकर सेवा में कमी पायी है. नियामक ने देश के सबसे बड़े बैंक की दो शाखाओं के‘ करेंसी चेस्ट’ की जांच की और पाया कि नकली नोट का पता लगाने और उसे जब्त करने को लेकर जारी निर्देशों का पालन नहीं किया गया.
केंद्रीय बैंक ने इस बारे में पांच जनवरी 2018 की तारीख से एक नोटिस देकर निर्देशों का पालन नहीं करने का कारण पूछा था. बैंक के जवाब के बाद केंद्रीय बैंक ने जुर्माना लगाया.