YES Bank and ICICI Bank: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने सोमवार को प्राइवेट सेक्टर के दो बड़े बैंकों के खिलाफ एक्शन लिया है. आरबीआई ने बताया कि यस बैंक (YES Bank) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) केंद्रीय बैंक के कई नियमों का उल्लंघन कर रहे थे. इसके चलते आरबीआई ने यस बैंक पर 91 लाख रुपये और आईसीआईसीआई बैंक पर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगा है.
यस बैंक ने कस्टमर सर्विस से जुड़े नियमों का नहीं किया पालन
आरबीआई ने सोमवार को जानकारी दी कि यह दोनों बैंक कई दिशानिर्देशों का पालन नहीं कर रहे थे. आरबीआई के मुताबिक यस बैंक पर कस्टमर सर्विस और इंटरनल एवं ऑफिस अकाउंट से जुड़े दिशानिर्देशों के उल्लंघन का आरोप था. केंद्रीय बैंक के अनुसार, उसे ऐसे कई उदाहरण सामने आए थे, जहां बैंक ने पर्याप्त बैलेंस न होने पर कई अकाउंट से चार्ज वसूला. साथ ही इंटरनल एवं ऑफिस अकाउंट से अवैध गतिविधियां की जा रही थीं. आरबीआई ने अपने मूल्यांकन में पाया कि साल 2022 के दौरान यस बैंक की ओर से ऐसा कई बार किया गया. बैंक ने फंड पार्किंग और कस्टमर ट्रांजेक्शन को रूट करने जैसे अवैध उद्देश्यों के लिए अपने ग्राहकों के नाम पर कुछ इंटरनल अकाउंट खोले और चलाए थे.
आईसीआईसीआई बैंक ने लोन और एडवांस देने में की कोताही
इसी तरह आईसीआईसीआई बैंक को लोन और एडवांस से जुड़े निर्देशों का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है. इसके लिए बैंक को 1 करोड़ का जुर्माना भरना पड़ेगा. बैंक ने आधी-अधूरी जांच पड़ताल के आधार पर कई लोन स्वीकृत किए. इसके चलते बैंक को फाइनेंशियल रिस्क का सामना करना पड़ा. आरबीआई की जांच में बैंक की लोन मंजूरी प्रक्रिया में कमियां सामने आईं. बैंक ने कई प्रोजेक्ट की व्यवहारिकता और लोन चुकाने की क्षमता का विस्तृत विश्लेषण किए बिना कर्ज स्वीकृत किए थे.
कुछ ऐसा रहा दोनों बैंकों के शेयरों का हाल
बीएसई पर यस बैंक के शेयर सोमवार को 0.010 रुपये या 0.043 फीसदी की बढ़त के साथ 23.04 रुपये पर बंद हुए. आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 2.10 रुपये या 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 1,129.15 रुपये पर बंद हुए.
ये भी पढ़ें
LIC Results: एलआईसी का मुनाफा बढ़ा, बांटेगी डिविडेंड, सरकार को मिलेंगे 3600 करोड़ रुपये