RBI: बड़ी खबर! आपका भी इस बैंक में है खाता तो अब नहीं निकाल पाएंगे 15,000 से ज्यादा, रिजर्व बैंक ने दी जानकारी
Reserve Bank Of India: आरबीआई ने इस सहकारी बैंक पर कई तरह के अंकुश लगा दिए हैं, जिसके बाद आप अपने खाते से सिर्फ 15,000 रुपये निकाल पाएंगे.
Reserve Bank Of India: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से सरकारी, सहकारी और प्राइवेट बैंकों को लेकर समय-समय पर कई फैसले लिए जाते रहे हैं. आरबीआई ने हाल ही में मुंबई के रायगढ़ सहकारी बैंक पर कई तरह के अंकुश लगा दिए हैं, जिसके बाद में ग्राहक इस बैंक से सिर्फ एक लिमिट में पैसा निकाल सकेंगे. अगर आपका भी इसमें खाता है तो जान लें कि बैंक ने आखिर ये अंकुश क्यों लगाएं है और अब आप कितने रुपये की निकासी कर सकते हैं.
निकाल सकेंगे सिर्फ 15,000 रुपये
भारतीय रिजर्व बैंक ने मुंबई के रायगढ़ सहकारी बैंक पर कई तरह के अंकुश लगा दिए हैं. बैंक की वित्तीय सेहत खराब होने के मद्देनजर केंद्रीय बैंक ने यह कदम उठाया है. बैंक के ग्राहकों के लिए 15,000 रुपये की निकासी की सीमा लगाई गई है. यानी अब से ग्राहक इससे ज्यादा की निकासी नहीं कर पाएंगे.
नहीं दे सकेगा किसी को लोन
इन अंकुशों के बाद सहकारी बैंक रिजर्व बैंक की बिना परमिशन लिए किसी को भी लोन नहीं दे सकेगा. इसके साथ ही कोई निवेश नहीं कर सकेगा और नई जमा नहीं स्वीकार कर सकेगा.
6 महीने तक लागू रहेंगे ये अंकुश
रिजर्व बैंक ने सोमवार को बयान में कहा कि बैंक के ग्राहक अपने बचत और चालू खातों से 15,000 रुपये से अधिक की राशि नहीं निकाल सकेंगे. बैंक पर ये अंकुश छह माह तक लागू रहेंगे. रिजर्व बैंक ने स्पष्ट किया है कि रायगढ़ सहकारी बैंक को जारी निर्देशों का आशय उसके बैंकिंग लाइसेंस को रद्द करना नहीं है.
यह भी पढ़ें:
Bank FD Interest Rates: फिक्सड डिपॉजिट कराने से पहले जानें जरूरी बात, इस बैंक ने आज से किया बड़ा बदलाव
GST On Hospital Room: अस्पताल के कमरे के किराये पर GST लगने से महंगा हो गया इलाज कराना