Currency In Circulation: डिजिटल बैंकिंग मिशन को लगा झटका, कोरोना महामारी के दौरान करेंसी सर्कुलेशन में जबरदस्त उछाल
RBI Annural Report: कोरोना महामारी के बाद से देश में Currency Circulation में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. आरबीआई द्वारा जारी किए गए 2021-22 के सलाना रिपोर्ट में ये बातें सामने आई है.
Currency In Circulation: 8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime MInister Narendra Modi) ने नोटबंदी ( Demonetisation) का ऐलान कर पुराने 500 और 1000 रुपये को नोट को बैंकिंग सिस्टम ( Banking Sysytem) से वापस ले लिया है तो इसका मकसद ये था कि डिजिटल बैंकिंग ( Digital Banking) को बढ़ावा दिया जाये. लोग डेबिट कार्ड ऑनलाइन ट्रांजैक्शन, वॉलेट से भुगतान और मोबाइल बैंकिंग ज्यादा करें और नगद पर निर्भरता को कम किया जाए. लेकिन कोरोना महामारी ( Covid19 Pandemic) के बाद से सरकार के इस मकसद पर पानी फिरता जा रहा है क्योंकि देश में करेंसी सर्कुलेशन (Currency Circulation) में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. आरबीआई ( RBI) द्वारा जारी किए गए 2021-22 के सलाना रिपोर्ट में ये बातें सामने आई है.
करेंसी सर्कुलेशन में जबरदस्त उछाल
आरबीआई के रिपोर्ट के मुताबिक साल 2019-20 में 24,20,975 करोड़ रुपये सर्कुलेशन में था. जो बढ़कर 2020-21 में 28,26,863 करोड़ हो गया. और 2021-2022 में करेंसी सर्कुलेशन बढ़कर 31,05,721 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है. यानि कोरोना महामारी के दौरान 7 लाख करोड़ रुपये करेंसी की सर्कुलेशन बढ़ी है. आरबीआई के मुताबिक बैंक नोट का सर्कुलेशन 2021-22 में वैल्यू के हिसाब से 9.9 फीसदी बढ़ा है. वहीं नोटों की संख्या के लिहाज से सर्कुलेशन 5 फीसदी बढ़ा है. जबकि 2020-21 में वैल्यू के हिसाब से 16.8 फीसदी सर्कुलेशन बढ़ा था तो नोटों की संख्या के हिसाब से सर्कुलेशन 7.2 फीसदी बढ़ा था.
500 रुपये के नोटों के सर्कुलेशन बढ़ा
2019-20 में जहां केवल 14,72,373 करोड़ रुपये के बराबर 500 रुपये के नेट सर्कुलेशन में था वो 2021-22 में बढ़कर 22,77,340 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है.
2000 रुपये के नोट के सर्कुलेशन में कमी
हालांकि 2,000 रुपये के करेंसी नेट का सर्कुलेशन घटा है. 2019-20 में जहां 5,47,952 करोड़ रुपये के वैल्यू के बराबर 2,000 रुपये का नोट सर्कुलेशन में था वो 2020-21 में घटकर 4,90,195 करोड़ रुपये और 2021-22 में घटकर 4,28,394 करोड़ रुपये रह गया है. दरअसल संसद में सरकार बता चुकी है कि इन दिनों 2,000 रुपये के नोटों की छपाई नहीं हो रही है.
ये भी पढ़ें
Railways News: रेलवे ने टिकटिंग की नई सर्विस शुरू की, लम्बी लाइनों में लगने से मिलेगा छुटकारा
SBI YONO App: इस बैंक से लोन लेने के लिए ब्रांच जाने की जरूरत नहीं, डिजिटली देगा 35 लाख तक का लोन