एक्सप्लोरर
RBI ने 50 रुपये के नए नोट लाने का एलान किया
आरबीआई ने 50 रुपये के नए नोट जारी करने का एलान कर दिया है. नया 50 रुपये का नोट नीले रंग में होगा. इसमें पीछे की तरफ रथ के साथ हम्पी के मंदिर की तस्वीर होगी.
नई दिल्लीः आरबीआई ने 50 रुपये के नए नोट जारी करने का एलान किया है. 50 रुपये का नया नोट फ्लोरिसेंट नीले रंग में होगा. नए नोट महात्मा गांधी सीरीज के होंगे. इसमें पीछे की तरफ रथ के साथ हम्पी के मंदिर की तस्वीर होगी. 8 नवंबर को 500 और 2000 रुपये के नोट जारी करने के बाद ये पहला नया नोट है जिसको लाने का आधिकारिक ऐलान आरबीआई ने किया है.
50 रुपये के नोट में खास
- नए नोट का रंग फ्लोरिसेंट ब्लू है.
- इसमें बीच में महात्मा गांधी की फोटो होगी.
- इसमें देवनागरी में भी 50 लिखा होगा.
- इसमें सिक्योरिटी थ्रेड पर भारत और आरबीआई लिखा होगा.
- नोट पर माइक्रो लैटर्स में RBI, भारत, INDIA और 50 लिखा होगा.
- नोट के एकदम दाहिनी तरफ अशोक स्तंभ होगा.
- सबसे ऊपर बांई तरफ नंबर पैनल पर छोटे से बड़े होते हुए नंबर होंगे और दाहिनी तरफ भी छोटे से बड़े होते हुए नंबर छपे होंगे.
- नोट के बांई और नोट के जारी करने का साल लिखा होगा.
- स्वच्छ भारत का लोगो होगा.
- हम्पी के मंदिर के पहले या बांई तरफ लैंगवेज पैनल होगा.
- नए नोट का डाइमेंशन 66 मिमीx135मिमी होगा.
RBI ने किया था 50 रुपये के नए नोटों लाने का ऐलान पिछले साल रिजर्व बैंक ने 50 रुपये के नए नोट जल्द ही जारी करने का ऐलान किया था. ये नए नोट रिजर्व बैंक महात्मा गांधी सीरीज-2005 के तहत होने की बात कही गई थी. आरबीआई ने कहा था कि इसमें दोनों नंबर पैनलों के बीच में इनसेट लेटर नहीं होंगे. इस पर आरबीआई गवर्नर डॉक्टर उर्जित पटेल के दस्तखत होंगे. आरबीआई ने ये भी साफ किया था कि 50 के नए नोटों में सेफ्टी फीचर और उनका टाइप देश में पहले से चल रहे 50 के नोटों जैसा ही होगा. आरबीआई ने ये भी साफ कर दिया है कि देश में पहले से चल रहे 50 रुपये के नोट भी मान्य रहेंगे.RBI Introduces 50 banknote in Mahatma Gandhi (New) Serieshttps://t.co/noOQEBvD8R
— ReserveBankOfIndia (@RBI) August 18, 2017
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2025
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
हेल्थ
Advertisement