मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक ने 500 रुपये के नए नोट की एक नई खेप जारी की है. आरबीआई ने कहा कि इस नए नोट पर इंसेट लेटर “A” लिखा हुआ होगा. इसके साथ ही आरबीआई ने साफ किया है कि 8 नंबर के बाद जारी हुए 500 के नए नोट भी चलते रहेंगे.
आरबीआई के इस ऐलान का सीधा मतलब ये है कि आपके लिए कोई परेशानी की बात नहीं है, सिर्फ एक नए नोट की आमद हो रही है, लेकिन नए नोट पुराने नोट से कुछ अलग जरूर हैं.
आपको बता दें कि 8 नवंबर को नोटबंदी के बाद भारतीय रिजर्व बैंक ने 500 और 2000 रुपये के नए नोट जारी किए थे. तब मोदी सरकार ने पुराने 500 और 1000 रुपये के नोट के चलन को तत्काल समाप्त कर दिया था.
500 के नए नोट में इंसेट लेटर “A” का मतलब क्या है?
इसके लिए आप अपनी पॉकेट में हाथ डालें और 500 के नोट को निकालें. नोट के सीरियल नंबर को गौर से पढ़िए... आप देखेंगे कि शुरू के तीन अंक के बाद एक छोटी जगह खाली दिखाई दे रही होगी. उसके बाद छह अंक के नंबर होंगे. दरअसल जो जगह खाली है उसमें भी एक लेटर है. लेकिन इसके लिए आपको जरा गौर से देखने की जरूरत होगी... आप ज़रा गौर से देखिए... अब आपको दिखा होगा.. E या L जैसे अक्षर आपको जरूर मिलेंगे.. इसे ही इंसेट लेटर कहा जाता है. अब जो नया नोट आ रहा है उसमें इंसेट लेटर “A” लिखा होगा.
इसे आप इस तस्वीर से भी समझ सकते हैं. आप नोट पर नीचे दिए गए नंबर को गौर से पढ़ेंगे तो आपको लेटर E दिखाई देगा. नए नोट में वो A से बदला हुआ होगा.