Twitter पर सबसे पॉपुलर केंद्रीय बैंक है RBI, फालोअर्स की संख्या 7.45 लाख से ज्यादा
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया दुनिया के सभी केंद्रीय बैंकों में से ट्विटर पर सबसे पॉपुलर बैंक है. इसके फॉलोअर्स की संख्या 7.45 लाख से ज्यादा है.
![Twitter पर सबसे पॉपुलर केंद्रीय बैंक है RBI, फालोअर्स की संख्या 7.45 लाख से ज्यादा RBI is most Popular central Bank of world on Twitter, has more then 7.45 lakhs Followers Twitter पर सबसे पॉपुलर केंद्रीय बैंक है RBI, फालोअर्स की संख्या 7.45 लाख से ज्यादा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/10032316/rbi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) मौद्रिक ‘ताकत’ में बेशक अमेरिका और यूरोप के केंद्रीय बैंकों से पीछे है, लेकिन यह लोकप्रियता में सबसे आगे है. ट्विटर पर यह दुनिया का सबसे लोकप्रिय केंद्रीय बैंक है.
ट्विटर खासकर कोविड-19 संकटकाल में सूचनाओं के प्रसार का एक महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म है. यही वजह है कि दुनिया के कई प्रमुख केंद्रीय बैंक ट्विटर पर सक्रिय हैं. 85 साल पुराने आरबीआई और इसके गवर्नर शक्तिकान्त दास के अलग-अलग ट्विटर खाते हैं. दुनिया के प्रमुख केंद्रीय बैंकों के ट्विटर खातों के विश्लेषण से पता चलता है कि आरबीआई के ‘फालोअर्स’ की संख्या सबसे अधिक है.
गुरुवार को सुबह तक आरबीआई के ट्विटर हैंडल के ‘फालोअर्स’ की संख्या 7.45 लाख थी. एक अधिकारी ने बताया कि अकेले 20 अप्रैल को आरबीआई के ट्विटर हैंडल से 1.31 लाख नये ‘फालोअर्स’ जुड़े. अधिकारी ने कहा कि मौजूदा अभियान की वजह से आरबीआई के ‘फालोअर्स’ की संख्या में इजाफा हो रहा है.
अधिकारी ने कहा कि मार्च 2019 से आरबीआई के ‘फालोअर्स’ की संख्या दोगुना से अधिक हो चुकी है. यह 3,42,000 से करीब 7,50,000 पर पहुंच गई है. आरबीआई का ट्विटर खाता जनवरी, 2012 में शुरू हुआ था.
आरबीआई के बाद दूसरा नंबर दक्षिण एशियाई देश इंडोनेशिया के ‘बैंक इंडोनेशिया’ का है. इसके ‘फालोअर्स’ की संख्या 7.15 लाख है. तीसरे नंबर पर बैंको डी मैक्सिको (मैक्सिको का केंद्रीय बैंक) है. इसके ‘फालोअर्स की संख्या 7.11 लाख है.
आरबीआई ने एक ट्विटर खाता ‘आरबीआई सेज’ भी शुरू किया है. इसी नाम से उसने अप्रैल के शुरू में फेसबुक पेज भी शुरू किया है. इसी के साथ केंद्रीय बैंक ने एक सुरक्षा अभियान भी शुरू किया है जिसमें लोगों को सलाह दी जा रही है कि लॉकडाउन के दौरान वे बैंक शाखाओं में जाने से बचें.
अधिकारी ने बताया कि 25 मार्च से लागू बंद के दौरान आरबीआई के ‘फालोअर्स’ की संख्या में डेढ़ लाख से ज्यादा का इजाफा हुआ है.
ये भी पढ़ें
मार्च में आठ प्रमुख बुनियादी उद्योगों का उत्पादन रिकार्ड 6.5 फीसदी घटा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)