Forex Reserves: विदेशी निवेशकों को पसंद आ रहा इंडियन मार्केट, इस हफ्ते किया 1.9 अरब डॉलर का निवेश
Foreign Exchange reserves: देश का विदेशी मुद्रा भंडार 29 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में 1.91 अरब डॉलर बढ़कर 642.01 अरब डॉलर हो गया.
Foreign Exchange reserves: देश का विदेशी मुद्रा भंडार 29 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में 1.91 अरब डॉलर बढ़कर 642.01 अरब डॉलर हो गया. भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) ने शुक्रवार को अपने ताजा आंकड़ों में यह जानकारी दी है. यह वृद्धि विदेशी मुद्रा आस्तियों तथा सोने के मूल्य में पर्याप्त वृद्धि की वजह से संभव हुई.
पिछले हफ्ते 640.1 अरब डॉलर था
आपको बता दें इससे पिछले सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 90.8 करोड़ डॉलर घटकर 640.1 अरब डॉलर रह गया था. रिजर्व बैंक ने कहा कि आलोच्य सप्ताह में भारत की विदेशी मुद्रा आस्तियां (FCA) 1.36 अरब डॉलर बढ़कर 578.46 अरब डॉलर हो गईं. डॉलर में बताई जाने वाली विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों में यूरो, पाउंड और येन जैसी दूसरी विदेशी मुद्राओं के मूल्य में वृद्धि या कमी का प्रभाव भी शामिल है.
15 अक्टूबर को बढ़ा था रिजर्व
15 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में विदेशीमुद्रा भंडार (Forex reserves) 1.492 अरब डॉलर बढ़कर 641.008 अरब डॉलर हो गया था. वहीं, इससे पहले तीन सितंबर 2021 को समाप्त सप्ताह में विदेशीमुद्रा भंडार 642.453 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था.
गोल्ड रिजर्व भी बढ़ा
समीक्षाधीन सप्ताह में स्वर्ण आरक्षित भंडार का मूल्य 57.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 39.01 अरब डॉलर हो गया.
SDR में भी हुआ इजाफा
रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष में देश का विशेष आहरण अधिकार (SDR) 1.7 करोड़ डॉलर बढ़कर 19.30 अरब डॉलर हो गया. IMF में देश का आरक्षित विदेशी मुद्रा भंडार 10 लाख डॉलर बढ़कर 5.24 अरब डॉलर हो गया.
यह भी पढ़ें:
Gold Price: 2 दिन में 1000 रुपये महंगा हुआ सोना, चांदी की कीमतों में भी तेजी, चेक करें Latest Rates
Ration Card: अगर डीलर आपको भी दे रहे कम राशन तो इन नंबरों पर करें शिकायत, मिलेगा पूरा गेहूं-चावल