नई दिल्लीः बैंकों द्वारा सुरक्षा मुद्दों पर धीमी प्रगति को गंभीरता से लेते हुए भारतीय रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों के लिए सर्कुलर निकाला है. इसमें आरबीआई ने बैंकों को एटीएम के सुरक्षा मानकों को और अधिक कारगर बनाने के लिए कहा है. आरबीआई ने बैंकों को अपने एटीएम को तय सीमासीमा में एडवांसमेंट करने को कहा है. केंद्रीय बैंक ने कहा है कि यदि बैंक एटीएम को तय समय में अधिक सुरक्षित नहीं बनाते हैं तो उन्हें कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.
तय समयसीमा के मुताबिक बैंकों को एटीएम में विभिन्न प्रकार के सुरक्षा फीचर अगस्त तक लगाने होंगे. साथ ही सभी एटीएम को अगले साल जून तक सिलसिलेवार तरीके से परिचालन की तयशुदा प्रणाली के अनुरूप संयोजित करना होगा. फरवरी 2018 के आखिर तक देशभर में करीब 2.06 लाख एटीएम थे.
अप्रैल 2017 में केंद्रीय बैंक ने बैंकों को गोपनीय सर्कुलर के जरिये विंडोज एक्सपी और दूसरी ऐसी ऑपरेशनल सिस्टम पर आधारित एटीएम के प्रति आगाह किया था जिन्हें तय प्रणाली से विधिवत समर्थन नहीं मिला है. बैंकों को तत्काल प्रभाव से उचित नियंत्रण भी लागू करने को कहा गया था. केंद्रीय बैंक ने बैंक प्रमुखों और एटीएम आपरेटर्स को जारी सर्कुलर में कहा है कि इन मुद्दों को सुलझाने में बैंकों की ओर से धीमी प्रगति को गंभीरता से लिया गया है.
हाल के समय में एटीएम धोखाधड़ी के कई मामले सामने आने के बाद यह कदम उठाया गया है.
भारत का अमेरिका की ट्रेड वॉर को जवाबः US से इंपोर्ट होने वाले 29 उत्पादों पर बढ़ाया आयात शुल्क
सोने के दाम में आई गिरावट, चांदी में नहीं हुआ कोई बदलाव
नौकरीपेशा लोगों के लिए अच्छी खबर, EPFO सब्सक्राइबर के लिए जल्द बढ़ सकती है इक्विटी इंवेस्टमेंट
रिजर्व बैंक का बैंकों को आदेशः एटीएम को और एडवांस बनाने के लिए कहा
एजेंसी
Updated at:
21 Jun 2018 09:40 PM (IST)
केंद्रीय बैंक ने कहा है कि यदि बैंक एटीएम को तय समय में अधिक सुरक्षित नहीं बनाते हैं तो उन्हें कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -