RBI MPC Meeting: बैंकिंग सेक्टर के रेग्यूटेर भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) ने एक अप्रैल से नए वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान होने वाली मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी (Monetary Policy Committee) की बैठक के तारीखों के शेड्यूल को जारी कर दिया है. 2024-25 में आरबीआई मॉनिटरी कमिटी की पहली बैठक 3 से 5 अप्रैल 2024 के दौरान होगी और आरबीआई गवर्नर 5 अप्रैल को एमपीसी की बैठक में लिए गए फैसले की घोषणा करेंगे.
कब - कब होगी एमपीसी बैठक!
आरबीआई (RBI) ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान कुल छह मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक होगी. जिसमें पहली बैठक 3 से 5 अप्रैल 2024 को होगी. दूसरी एमपीसी बैठक 5 से 7 जून तक होगी और 7 जून को एमपीसी बैठक के निर्णय का एलान होगा. तीसरी एमपीसी बैठक 6 से 8 अगस्त 2024 को होगी. चौथी बैठक 7 से 9 अक्टूबर तक होगी और 9 अक्टूबर को बैठक में लिए गए फैसले का एलान होगा. पांचवीं बैठक 4 से 6 दिसंबर 2024 को होगी. और छठी और 2024-25 की आखिरी मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक नए साल 2025 में 5 से 7 फरवरी को होगी और 7 फरवरी को बैठक में लिए गए फैसलों की आरबीआई गवर्नर जानकारी देंगे.
पॉलिसी पेट्स में कटौती संभव
नए वित्त वर्ष में होने वाली मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक बेहद खास रहने वाली है. कई रेटिंग एजेंसियों ने ये भविष्यवाणी की है कि आरबीआई 2024 के दौरान 75 बेसिस प्वाइंट तक पॉलिसी रेट्स यानि रेपो रेट (Repo Rate) में कटौती कर सकता है. रेटिंग एजेंसी एस एंड पी ग्लोबल रेटिंग्स ने भी ब्याज दरों में कटौती की संभावना जताई है.
मिलेगी महंगी EMI से राहत!
अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेड रिजर्व (Fed Reserve) ने 2024 में तीन दफा ब्याज दरों में कटौती के संकेत दिए हैं. इसके बाद से ये माना जा रहा है महंगाई दर (Inflation Rate) के 4 फीसदी के करीब आने के बाद आरबीआई भी ब्याज दरें घटा सकता है. फिलहाल फरवरी में खुदरा महंगाई दर 5.1 फीसदी रही थी. पर महंगी ईएमआई से परेशान लोगों को उम्मीद है कि नए वित्त वर्ष में महंगी ईएमआई की मार से राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें