Sovereign Gold Bond Scheme: साल 2016-17 में जारी किए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के सीरिज - IV में निवेश करने वाले निवेशकों को गोल्ड बॉन्ड में निवेश पर करीब 150 फीसदी का रिटर्न मिलने जा रहा है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने  2016-17 के लिए 17 मार्च 2017 को जारी किए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सीरीज IV (SGB 2016-17 Series IV) के प्रीमैच्योर रिडेम्पशन प्राइस (Premature Redemption Price) की घोषणा कर दी है. इस सीरीज के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का रिडेम्पशन प्राइस 7196 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है. इस गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने वाले निवेशकों ने 2893 रुपये प्रति ग्राम के प्राइस पर बॉन्ड खरीदा था. निवेशकों को उनके निवेश पर 149 फीसदी का रिटर्न मिलने जा रहा है. 


सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन


बैंकिंग सेक्टर के रेगुलेटर भारतीय रिजर्व बैंक ने 13 सितंबर 2024 को प्रेस रिलीज जारी कर ये जानकारी दी है कि 17 मार्च 2017 को साल 2016-17 के लिए सीरीज 4 वाला सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड जारी किया गया था. आरबीआई के मुताबिक नियमों के तहत सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के जारी किए जाने के पांच सालों बाद जिस तारीख से ब्याज दिया जाता है उस तारीख से निवेशकों को प्रीमैच्योर रिडेम्पशन की इजाजत निवेशकों को दी जाती है. आरबीआई के मुताबिक  सोमवार 17 सितंबर 2024 को इस सीरीज के सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का प्रीमैच्योर रिडेम्पशन होगा. 


सोने का औसत निकालकर तय हुआ रिडेम्पशन प्राइस 


आरबीआई ने बताया कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का रिडेम्पशन प्राइस, गोल्ड बॉन्ड के रिडेम्पशन की तारीख से पहले वाले हफ्ते के पांच दिनों सोमवार से लेकर शुक्रवार तक 999 शुद्धता वाले सोने की औसत क्लोजिंग प्राइस के आधार पर तय की गई है जिसे इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन लिमिटेड ( India Bullion and Jewellers Association Ltd) ने पब्लिश किया है. इसी के तहत 9 सितंबर से लेकर 13 सितंबर 2024 के क्लोजिंग गोल्ड प्राइस के औसत के हिसाब से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सीरिज 4 का रिडेम्पशन प्राइस  7196 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है. 


इन निवेशकों को ज्यादा फायदा 


मौजूदा वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पेश किए बजट में सोने पर कस्टम ड्यूटी को 15 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी किए जाने के चलते सोने के दामों में तेज गिरावट देखने को मिली थी. अगस्त महीने में जिन सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के रिडेम्प्शन का एलान किया गया था उस पर निवेशकों को कम रिटर्न मिला था. उसके मुकाबले सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के सीरिज 4 में निवेश करने वाले निवेशकों को बेहतर रिटर्न मिला है. इसका क्रेडिट हाल के दिनों में सोने की कीमतों में आई तेजी को जाता है. 


ये भी पढ़ें 


RBI Repo Rate Cut: खुदरा महंगाई दर में कमी और सस्ता कच्चा तेल दिलाएगा महंगी ईएमआई से राहत?