RBI On Bajaj Finance: बजाज फाइनेंस के लिए राहत की खबर है. बैंकिंग सेक्टर के रेग्यूलेटर भारतीय रिजर्व बैंक ने बजाज फाइनेंस के eCOM और ऑनलाइन डिजिटल इंस्टा ईएमआई कार्ड पर लगी रोक को तत्काल रूप से वापस लेने का फैसला किया है.
बजाज फाइनेंस ने रेग्यूलेटरी फाइलिंग में स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि, हम ये सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी द्वारा उठाये गए कदमों के बाद आरबीआई ने 2 मई 2024 को ये जानकारी दी है eCOM और ऑनलाइन डिजिटल Insta EMI Card पर लगी बंदिशों को तत्काल रूप से वापस ले लिया गया है. बजाज फाइनेंस ने बताया कि कंपनी अब दोनों ही सेगमेंट में लोन की मंजूरी देने के साथ उसे जारी कर सकेगी साथ ही ईएमआई कार्ड्स (EMI cards) भी जारी किया जा सकेगा.
पिछले साल 15 नवंबर 2023 को देश की सबसे बड़ी एनबीएफसी बजाज फाइनेंस को तगड़ा झटका लगा था जब भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने बजाज फाइनेंस लिमिटेड (Bajaj Finance Ltd) से दो लेंडिंग प्रोडक्ट्स ईकॉम (eCOM) और इंस्टा ईएमआई कार्ड (Insta EMI Card) के तहत लोन की मंजूरी देने और डिस्पर्समेंट पर रोक लगाने का आदेश दिया था.
तब भारतीय रिजर्व बैंक ने अपने आदेश में कहा था कि आरबीआई की डिजिटल लेंडिंग गाइडलाइंस (Digital lending guidelines) का पालन नहीं करने के चलते ये रोक लगाई गई है. आरबीआई ने अपने स्टेटमेंट में कहा, ये कार्रवाई इसलिए जरुरी हो गई क्योंकि कंपनी भारतीय रिजर्व बैंक के डिजिटल लोन के दिशानिर्देशों के मौजूदा प्रावधानों का पालन नहीं कर रही थी. खासतौर से इन दो लोन प्रोडक्ट्स के तहत कर्ज लेने वालों को महत्वपूर्ण फैक्ट स्टेटमेंट (Key Fact Statements) जारी ना करने और दूसरे डिजिटल लोन की मंजूरी देने में मुख्य फैक्ट स्टेटमेंट्स में कमियों के कारण यह कार्रवाई जरुरी हो गई थी. आरबीआई ने तब कहा था कि इन कमियों को सही किए जाने के बाद सुपरवाइजरी बंदिशों की समीक्षा की जाएगी और आरबीआई अपनी संतुष्ति के बाद फैसले को रिव्यू करेगा.
ये भी पढ़ें
ICICI Bank: आईसीआईसीआई बैंक ने एमडी और सीईओ संदीप बख्शी के पद छोड़ने की खबरों का किया खंडन