RBI Relief TO IIFL Finance: बैंकिंग सेक्टर के रेगुलेटर भारतीय रिजर्व बैंक ने आईआईएफल फाइनेंस को बड़ी राहत दी है. आरबीआई ने आईआईएफल फाइनेंस के गोल्ड लोन बिजनेस पर लगी रोक को वापस ले लिया है. स्टॉक एक्सचेंजों के पास रेगुलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने ये जानकारी दी है.
फिर गोल्ड लोन बांट सकेगी IIFL फाइनेंस
आईआईएफएल फाइनेंस ने स्टॉक एक्सचेंज के पास रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक ने 19 सितंबर 2024 को सूचित किया है कि आईआईएफएल फाइनेंस लिमिटेड के गोल्ड लोन बिजनेस पर लगे प्रतिंबंध को हटा लिया है. 4 मार्च 2024 को आरबीआई ने आईआईएफएल फाइनेंस पर गोल्ड लोन को मंजूरी देने, डिस्बर्समेंट या गोल्ड लोन के सेलिंग या सिक्योरिटाइजिंग या असाइनिंग पर रोक लगा दी थी.
आरबीआई का फैसला तत्काल प्रभाव से लागू
कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि आरबीआई का ये निर्णय तत्काल रूप से लागू हो गया है और नियमों और रेगुलेशंस के तहत कंपनी को गोल्ड लोन को मंजूरी देने, डिस्बर्समेंट, असाइमेंट, सिक्योरिटाइजेशन और कम्पलॉयंस के तहत गोल्ड लोन बेचने की इजाजत मिल गई है और कंपनी फिर से इसे शुरू कर सकती है. आईआईएफएल फाइनेंस ने कहा, कंपनी अनुपालन के हाई स्टैंडर्ड को अपहोल्ड करने के लिए प्रतिबद्ध है और ये सुनिश्चित करेगी जो जरूरी कदम उठाये गए हैं उसे सुचारू रूप से आगे भी जारी रखा जाए.
आरबीआई ने इसके लगाई थी रोक
4 मार्च 2024 को भारतीय रिजर्व बैंक ने आईआईएफएल फाइनेंस को गोल्ड लोन को मंजूरी करने और बांटने पर फौरन रोक लगा दी थी. हालांकि कंपनी को मौजूदा गोल्ड लोन पोर्टफोलियो को चालू रखने से लेकर कलेक्शन और रिकवरी प्रोसेस को जारी रखने की इजाजत दी गई थी. आरबीआई को अपनी जांच में आईआईएफएल के गोल्ड लोन पोर्टफोलियो में लोन को मंजूरी देते समय सोने की शुद्धता और वजन में गंभीर अनियमितताएं मिली थी. लोन टू वैल्यू रेश्यो में भी आरबीआई ने उल्लंघन का पता लगाया था. जिसके बाद कंपनी के खिलाफ ये कार्रवाई की गई थी.
ये भी पढ़ें