RBI: आरबीआई ने Diners Club International पर लगे प्रतिबंधों का लिया वापस, जुड़ सकेंगे नए कस्टमर्स
RBI Says:आरबीआई ने डाइनर्स क्लब इंटरनेशनल लिमिटेड पर लगाए गए प्रतिबंधों को हटा लिया है. इस फैसले के बाद से Diner Club International नए कस्टमर्स को अपने कार्ड नेटवर्क पर जोड़ सकेगा.
RBI Lifts Restriction: Diner Club International के लिये राहत की खबर है. भारतीय रिजर्व बैंक (Rerserve Bank Of India) ने 9 नवंबर को डाइनर्स क्लब इंटरनेशनल लिमिटेड पर लगाए गए प्रतिबंधों को हटा लिया है. आरबीआई के इस फैसले के बाद से Diner Club International नए कस्टमर्स को अपने कार्ड नेटवर्क पर जोड़ सकेगा, जिसपर रोक लगा हुआ था.
दरअसल इसी वर्ष 23 अप्रैल को भारतीय रिजर्व बैंक ने पेमेंट सिस्टम डाटा के स्टोरेज के नियमों की अनदेखी करने के चलते Diners Club International पर प्रतिबंध लगाया था. प्रतिबंध के तहत एक मई 2021 से Diners Club Internatonal को अपने कार्ड नेटवर्क पर नए घरेलू ग्राहक जोड़ने पर रोक लगा दी गई थी. इससे पहले Data Localisation नियमों का पालन नहीं करने के चलते भारतीय रिजर्व बैंक American Express और Mastercard पर भी नए कस्टमर्स बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.
क्यों लगी थी रोक
डाइनर्स क्लब इंटरनेशनल लिमिटेड पेमेंट सर्विस सिस्टम ऑपरेटर हैं. देश में पेमेंट और निपटान प्रणाली कानून, 2007 (PSS कानून) के तहत कार्ड पेमेंट सर्विस ऑपरेशन का लाइसेंस मिला हुआ है. आरबीआई ने डाइनर्स क्लब इंटरनेशनल पर पाबंदी लगाते हुये कहा था कि भुगतान प्रणाली से जुड़े आंकड़ों और सूचना भंडारण को लेकर निर्देशों का कंपनी अनुपालन नहीं कर रही है.
इन नियमों का पालन करना है जरूरी
अप्रैल 2018 में पेमेंट सिस्टम से जुड़ी सभी सर्विस प्रोवाइडर्स को यह सुनिश्चित करने को कहा गया था कि उनके द्वारा चलाई जा रही पेमेंट सर्विसेस से जुड़े आंकड़े और जानकारी 6 महीने के भीतर भारत में रखनी होगी. कंपनियों को इस निर्देश के अनुपालन के बारे में आरबीआई को सूचित भी करना था. साथ ही सीईआरटी-इन (CERT-In) यानी इंडियन कंप्यूटर एमरजेंसी रिस्पांस टीम के पैनल में शामिल ऑडिटरों द्वारा किए गए ‘सिस्टम ऑडिट रिपोर्ट’ निदेशक मंडल की मंजूरी के साथ जमा करनी थी.
ये भी पढ़ें: