नई दिल्लीः रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकान्त दास की अगुवाई वाली मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने सोमवार को चालू वित्त वर्ष की दूसरी द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा को लेकर चर्चा शुरू कर दी है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि एमपीसी नीतिगत दरों में 0.25 फीसदी की कटौती करेगी. इससे पिछली दो मौद्रिक नीति समीक्षा बैठकों में केंद्रीय बैंक ने रेपो दर में 0.25-0.25 फीसदी की कटौती की है.
रिजर्व बैंक ने कहा कि 'एमपीसी की बैठक तीन, चार और छह जून, 2019 को होगी. छह जून को वेबसाइट पर एमपीसी बैठक के प्रस्ताव को डाला जाएगा.’ लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद यह रिजर्व बैंक की पहली मौद्रिक समीक्षा बैठक है.
कोटक महिंद्रा बैंक के प्रबंध निदेशक उदय कोटक ने कहा कि रिजर्व बैंक को अर्थव्यवस्था में सुस्ती के मद्देनजर ब्याज दरों में कटौती करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रमुख चुनौती नीतिगत दरों में कटौती को आगे बैंकों की जमा और कर्ज की दरों में स्थानांतरित करने की होगी.
भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने कहा कि अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन जारी रखने के लिए रिजर्व बैंक को नीतिगत दरों में कटौती के सिलसिले को जारी रखना चाहिए.
पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों से सोने में तेजी, 33,195 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आया
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
RBI की मौद्रिक नीति समिति की समीक्षा बैठक आज से, 6 जून को आएगी क्रेडिट पॉलिसी
एजेंसी
Updated at:
03 Jun 2019 11:19 PM (IST)
रिजर्व बैंक ने कहा कि 'एमपीसी की बैठक तीन, चार और छह जून, 2019 को होगी. छह जून को वेबसाइट पर एमपीसी बैठक के प्रस्ताव को डाला जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -