नई दिल्लीः रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की अगली मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक 3 जून से 5 जून के बीच होगी. 5 जून को ही मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक का नतीजा आएगा और क्रेडिट पॉलिसी के जरिए आरबीआई बताएगा कि रेपो रेट या रिवर्स रेपो दर में कोई बदलाव किया जाएगा या नहीं.


एमपीसी की पिछली बैठक 24-27 मार्च के दौरान
इससे पिछली एमपीसी की बैठक 24 से 27 मार्च के दौरान हुई थी और इसमें आरबीआई ने रेपो रेट को 0.75 फीसदी घटाया था. रेपो रेट में कटौती करके इसे 5.15 फीसदी से कम करके 4.40 फीसदी कर दिया गया था. वहीं रिवर्स रेपो रेट को भी 0.90 फीसदी घटाकर 4.9 फीसदी से 4 फीसदी पर लाया गया था.


कल ही जारी किया कैलेंडर
कल ही रिजर्व बैंक ने मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठकों का कैलेंडर जारी किया है जिसके तहत इस वित्त वर्ष की पहली बैठक 3 जून से 5 जून के बीच होगी. दरअसल पहले इस वित्त वर्ष की पहली बैठक अप्रैल में होनी थी लेकिन कोरोना वायरस के कारण जारी संकट और लॉकडाउन से बनी स्थितियों के कारण आरबीआई ने 24 से 27 मार्च के दौरान अपनी एमपीसी की बैठक कर ली थी.


इस वित्त वर्ष में होगी एमपीसी की 5 बैठकें
इस वित्त वर्ष में एमपीसी की 5 बैठकें होंगी और ये आरबीआई गवर्नर की अध्यक्षता में संपन्न की जाएंगी. पहली बैठक 3-5 जून, दूसरी बैठक 4-6 अगस्त, तीसरी बैठक 29 सितंबर से 1 अक्टूबर, चौथी बैठक 2-4 दिसंबर और बैठक 3-5 फरवरी 2021 को संपन्न होगी. बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया एक्ट 1934 के मुताबिक एमपीसी की किसी एक वित्त वर्ष में कम से कम चार बैठकें होना जरूरी है.


ये भी पढ़ें


पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में पैसा लगाना है अच्छा विकल्प, इतने समय में हो जाएगा दोगुना