RBI Monetary Policy Meeting: रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा नीति में आज फिर से नीतिगत दरों में बढ़ोतरी का फैसला लिया है. चालू वित्त वर्ष की तीसरी बैठक में शक्तिकांत दास ने कई बड़े ऐलान किए. महंगाई, जीडीपी ग्रोथ और इकोनॉमिक ग्रोथ को लेकर कई बातों पर चर्चा की है. आइए जानिए आज की घोषणा में क्या खास रहा-



  1. आरबीआई ने रेपो रेट्स में 50 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया, जिसके बाद यह बढ़कर 4.9 फीसदी हो गया.

  2. पांचवे हफ्ते में रेपो रेट्स में दूसरी बार बढ़ोतरी की गई है.

  3. दास ने कहा कि रेपो दर अब भी महामारी-पूर्व के स्तर से नीचे है.

  4. मुद्रास्फीति पर काबू और ग्रोथ  समर्थन देने के लिए केंद्रीय बैंक अपने उदार नीतिगत रुख को वापस लेने पर ध्यान देगा

  5. चालू वित्त वर्ष के लिए मुद्रास्फीति का अनुमान 5.7 फीसदी से बढ़ाकर 6.7 फीसदी कर दिया है.

  6. सप्लाई चेन में प्रतिकूल परिस्थितियों की वजह से खाने वाले तेल की कीमतों पर दबाव देखने को मिल रहा है.

  7. तनावपूर्ण ग्लोबल स्थिति की वजह से घरेलू मुद्रास्फीति को लेकर भी अनिश्चितता देखने को मिल रही है.

  8. 2022-23 के लिए आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान 7.2 फीसदी पर बरकरार रहेगा.

  9. आर्थिक गतिविधियां रफ्तार पकड़ रही हैं

  10. सामान्य मानसून से ग्रामीण खपत बढ़ेगी

  11. क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से जोड़ा जाएगा. इस कड़ी में पहले रूपे क्रेडिट कार्ड को जोड़ा जाएगा.

  12. ग्रामीण सहकारी बैंकों को वाणिज्यिक रियल एस्टेट क्षेत्र को कर्ज देने की अनुमति है.

  13. शहरी सहकारी बैंक घर के दरवाजे पर बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध करा सकेंगे.

  14. इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से नियमित अंतराल पर जरूरी सेवाओं के लिये खुद-ब-खुद होने वाले भुगतान को 5,000 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये किया गया.


 



यह भी पढ़ें:
RBI Monetray Policy: खाने-पीने के सामान लगातार हो रहे महंगे, जानें महंगाई को लेकर क्या बोले आरबीआई गवर्नर?


ICICI Bank में करा रखी है FD तो अब मिलेगा ज्यादा फायदा, बैंक ने बढ़ाए रेट्स