RBI Repo Rate Hike Likely: एक बार फिर तैयार हो जाइए महंगे कर्ज के लिए. क्योंकि शुक्रवार 5 अगस्त, 2022 के बाद से कर्ज और महंगा होने वाला है तो अगर आपके होम लोन की ईएमआई चल रही है तो ईएमआई के भुगतान करने में आपकी जेब और ढीली होने वाली है. दरअसल शुक्रवार को आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक में लिए गए फैसले को ऐलान करेगा. और इस बात के पूरे आसार हैं कि आरबीआई रेपो रेट में 35से 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी का ऐलान कर सकता है.ऐसा हुआ तो जहां बैंकों से होम लोन से लेकर कार लोन और एजुकेशन लोन लेना महंगा हो जाएगा. वहीं जो लोग पहले से होम लोन की ईएमआई भर रहे हैं उनकी जेब कटने वाली है. 


रेपो रेट में बढ़ोतरी संभव
कई जानकारों का मानना है कि आरबीआई रेपो रेट में 35 से 50 बेसिस प्वाइंट तक की बढ़ोतरी कर सकता है.आपके बता दें इससे पहले दो मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक में आरबीआई रेपो रेट में 90 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर चुका है. इस समय रेपो रेट 4.90 फीसदी है. हालांकि कई जानकार ज्यादा ब्याज दर बढ़ाने को लेकर आगाह भी कर रहे हैं क्योंकि देश में इस समय मांग बेहद कम है. 


महंगे कर्ज से घटेगी डिमांड!
ब्याज दरें और बढ़ी तो मांग बढ़ाने में दिक्कत होगी और उसका खामियाजा कई सेक्टर्स जैसे ऑटो-हाउसिंग और कंज्यूमर ड्यूरेब्ल्स सेक्टर को उठाना पड़ सकता है. वैसे महंगाई में बढ़ोतरी का खामियाजा कई सेक्टर्स को उठाना पड़ा है. लोगों ने खर्च करना कम कर दिया है. 


आरबीआई की चुनौती
जबन महीने के लिए खुदरा महंगाई दर के जो आंकड़े आए हैं उसमें महंगाई दर 7.01 फीसदी रहा है. महंगाई दर बीते तीन महीनों ने 7 फीसदी से ऊपर बना हुआ है. आपको बता दें अगर महंगाई दर औसतन 6 फीसदी से ऊपर लगातार अगले तीन महीनों तक रहता है तो आरबीआई को लिखित में सरकार को सफाई देनी पड़ेगी कि क्यों वो महंगाई दर को 6 फीसदी से नीचे रखने में क्यों विफल रहा है. साथ ही आरबीआई से महंगाई कम करने के उपायों और 6 फीसदी से नीचे लाने के समया अवधि के बारे में भी पूछा जाएगा. 


ये भी पढ़ें


PM Ujjwala Yojana: 5 सालों में 4.13 करोड़ उज्ज्वला योजना के लाभार्थी नहीं करवा पाए एक सिलिंडर रिफिल, सरकार ने दी जानकारी


Financial Fraud On Rise: 42% भारतीय फाइनैंशियल फ्रॉड के शिकार, 74% को नहीं मिले पैसे वापस, सर्वे में खुलासा