RBI New Deputy Governor: कौन बनेगा RBI का नया डिप्टी गवर्नर? लिस्ट में ये 6 नाम सबसे ऊपर
रिजर्व बैंक के नए डिप्टी गवर्नर के लिए इंटरव्यू का दौर शुरू हो चुका है. इस पद के लिए इंटरव्यू देने वालों में जाने-माने अर्थशास्त्री और वित्त मंत्रालय में मुख्य आर्थिक सलाहकार जैसे दिग्गज शामिल हैं.
RBI New Deputy Governor: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के डिप्टी गवर्नर माइकल देबब्रत पात्रा का कार्यकाल मंगलवार को समाप्त हो गया. इसी के साथ सरकार ने इस पद के नए उम्मीदवारों का इंटरव्यू लेना शुरू कर दिया है. देबब्रत पात्रा कोपहली बार जनवरी, 2020 में तीन साल के लिए आरबीआई का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया था. इसके बाद एक साल के लिए उनके कार्यकाल में विस्तार भी किया गया था. अब उनके जाने के बाद यह जगह किसी और को दी जाएगी.
सिलेक्शन पैनल में छह लोग
इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों के हवाले से ईकोनॉमिक टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा, इस पद के लिए इंटरव्यू देने वालों में जाने-माने अकादमिक अर्थशास्त्री और वित्त मंत्रालय में मुख्य आर्थिक सलाहकार जैसे दिग्गज शामिल हैं. रिपोर्ट में कहा गया, सिलेक्शन पैनेल में छह लोग हैं, जिनमें आरबीआई के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा और कैबिनेट सचिव टीवी सोमनाथन शामिल हैं. 13 जनवरी को दिल्ली में पहले राउंड का इंटश्रव्यू हुआ. आज दूसरे राउंड का इंटरव्यू होना था. सूत्रों ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर यह जानकारी दी है.
अब तक इन उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया गया
पूनम गुप्ता- वर्ल्ड बैंक की इकोनॉमिस्ट रह चुकीं पूनम प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की पार्ट-टाइम मेंबर भी रह चुकी हैं.
चेतन घाटे- जाने-माने अर्थशास्त्री चेतन घाटे आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी के एक्सटर्नल मेंबर रह चुके हैं.
प्राची मिश्रा- अशोका यूनिवर्सिटी में आइजैक सेंटर फॉर पब्लिक पॉलिसी की निदेशक और प्रमुख.
वी अनंथा नागेश्वरन- वित्त मंत्रालय में मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंथा नागेश्वरन नीतिगत ब्याज दर तय करते समय खाद्य महंगाई को बाहर रखने की वकालत कर चुके हैं.
एन आर भानुमूर्ति- मद्रास स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के डायरेक्टर.
अजीत रानाडे- जाने-माने अर्थशास्त्री जो पहले पूर्ण पूंजी खाता परिवर्तनीयता पर आरबीआई कमेटी में काम कर चुके हैं.
सूत्रों के मुताबिक, सिलेक्शन पैनल की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को उम्मीदवारों की एक लिस्ट दी जाएगी, जो डिप्टी गवर्नर पद पर अंतिम फैसला लेंगे. लिस्ट में कई अन्य नाम भी शामिल हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
बैंक कर रहा परेशान तो लें RBI की मदद, जानें शिकायत दर्ज कराने का पूरा प्रॉसेस