RBI Imposes Penalty on Banks: देश के दो बड़े बैंकों पर रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जुर्माना ठोका है. यह बैंक है- बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India) और प्राइवेट सेक्टर का बैंक फेडरल बैंक (Federal Bank). रिजर्व बैंक ने बैंक ऑफ इंडिया पर 70 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. वहीं फेडरल बैंक पर 5.72 करोड़ रुपये का बड़ा जुर्माना लगाया है. इस कार्रवाई के पीछे बड़ा कारण यह है कि इन दोनों बैंकों ने केंद्रीय बैंकों के केवाईसी (KYC Rules of RBI) के कुछ नियमों का पालन नहीं किया था.


RBI ने इन कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कुछ बैंक रिजर्व बैंक के बनाए गए केवाईसी के नियमों (KYC Rules) का पालन नहीं कर रहे हैं. इस कारण ऐसे बैंकों पर कार्रवाई की जा रही है. बैंक ऑफ इंडिया ने इन केवाईसी नियमों का सही से पालन नहीं किया. इस कारण इस बैंक पर 70 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. वहीं फेडरल बैंक को आरबीआई ने ब्रोकिंग या कॉरपोरेट एजेंसी के काम में लगे लोगों को प्रोत्साहन राशि देने की जानकारी के लिए कहा है. इस जानकारी को न देने के कारण ही आरबीआई ने फेडरल बैंक पर यह बड़ी कार्रवाई की है.


इस बैंक पर भी हुई कार्रवाई
बैंक ऑफ इंडिया और फेडरल बैंक के साथ-साथ गुरुग्राम के एक और कंपनी पर आरबीआई ने कार्रवाई की है. यह कंपनी है धानी लोन्स एंड सर्विसेज लिमिटेड. आरबीआई ने केवाईसी नियमों का पालन न करने के कारण इन कंपनी पर 7.6 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इससे पहले आरबीआई ने इंडियन ओवरसीज बैंक पर 57.5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था.


ग्राहकों पर क्या असर पड़ेगा?
आपको बता दें कि आरबीआई की इन कार्रवाई के कारण ग्राहकों को पर कोई असर नहीं पड़ेगा. बैंक के नियमों के सही अनुपालन न करने के कारण यह कार्रवाई की गई है. ऐसे में अकाउंट होल्डर्स पर इसका सीधा असर कुछ नहीं पड़ेगा और बैंक की कार्रवाई सामान्य रूप से चलती रहेगी.


ये भी पढ़ें-


FD Rate: सरकारी बैंक के ग्राहकों के लिए काम की खबर! FD अकाउंट पर मिलेगा ज्यादा रिटर्न, जानें लेटेस्ट ब्याज दर


FD Rates Hikes: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों के खुशखबरी! FD पर मिलेगा ज्यादा रिटर्न, जानें लेटेस्ट रेट्स