RBI Penalty on Banks: रिजर्व बैंक ने इन तीन 3 कोऑपरेटिव बैंकों पर नियमों की अनदेखी के चलते लगाया जुर्माना! जानें पूरा मामला
RBI Penalty: नासिक मर्चेंट को-ऑपरेटिव बैंक पर आरबीआई (RBI) ने धोखाधड़ी, क्लासिफिकेशन, रिपोर्टिंग और इसकी सही देख-रेख के नियमों का पालन न करने के कारण यह बड़ी कार्रवाई की है.
RBI Penalty on 3 Co-operative Banks: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने तीन 3 कोऑपरेटिव बैंकों पर जुर्माना लगाया है. केंद्रीय बैंक ने यह कार्रवाई इन बैंकों द्वारा नियमों की अनदेखी के कारण की गई है. आरबीआई ने जिन बैंकों पर कार्रवाई की है, उनमें महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक, मुंबई और नेशनल सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, बेतिया और महाराष्ट्र के सहकारी बैंक द नासिक मर्चेंट को-ऑपरेटिव बैंक (Nasik Merchant's Co-operative Bank) बैंक का नाम शामिल है.
नासिक मर्चेंट को-ऑपरेटिव बैंक पर इस कारण की गई कार्रवाई
आपको बता दें कि नासिक मर्चेंट को-ऑपरेटिव बैंक पर आरबीआई (RBI) ने धोखाधड़ी, क्लासिफिकेशन, रिपोर्टिंग और इसकी सही देख-रेख के नियमों का पालन न करने के कारण यह बड़ी कार्रवाई की है. बैंक पर कुल 37.50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
अन्य बैंकों पर इस कारण की गई कार्रवाई
वहीं नेशनल सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, बेतिया (National Central Cooperative Bank Limited, Bettiah) और नासिक मर्चेंट के सहकारी बैंक (Nasik Merchant's Co-operative Bank) पर अलग-अलग कारण से आरबीआई ने कार्रवाई की है. नासिक मर्चेंट के सहकारी बैंक पर दूसरे बैंकों के साथ जमा राशि और ब्याज के डिटेल्स ने देने के कारण कार्रवाई की गई है. वहीं बेतिया के कोऑपरेटिव बैंक पर केवाईसी की नियमों की अनदेखी करने के कारण कार्रवाई की गई है. इस बैंक पर आरबीआई द्वारा कुल 2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
ग्राहकों पर क्या पड़ेगा असर
आपको बता दें कि आरबीआई की इस कार्रवाई का असर ग्राहकों पर नहीं पड़ेगा. रिजर्व बैंक ने इन बैंकों के रेगुलेटरी कंप्लायंस पर जुर्माना लगाया है. ऐसे में ग्राहकों के दी जाने वाली सर्विस पर कोई असर नहीं पड़ेगा. ऐसे में अगर आप इन बैंकों के ग्राहक हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है.
ये भी पढ़ें-
Rupee: रुपये में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के लिए RBI ने उठाया कदम, कम होगी डॉलर पर निर्भरता