RBI Repo Rate Hike: साल 2022 में दुनियाभर में बढ़ती महंगाई को कंट्रोल (Inflation Control) करने के लिए कई देशों के केंद्रीय बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में इजाफा किया है. इसमें रिजर्व बैंक इंडिया (Reserve Bank of India)  का नाम भी शामिल है. आरबीआई ने मई 2022 से लेकर अब तक कुल 6 बार अपनी ब्याज दरों में इजाफा किया है. ऐसे में अब रेपो रेट 4 फीसदी से बढ़कर 6.50 फीसदी तक पहुंच गया है. इस बढ़ोतरी का सीधा असर बैंक की लोन की ब्याज दरों और बैंक के डिपॉजिट्स रेट्स (Deposit Rates) पर पड़ा है.


पिछले कुछ महीनों में कई बैंकों ने अपनी सेविंग खाते (Saving Account) , फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit Rates) की ब्याज दरों में कई बार इजाफा किया है. कल रिजर्व बैंक ने एक बार फिर अपने रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. इस इजाफे के बाद जल्द ही बैंक अपने ग्राहकों को एफडी पर ज्यादा ब्याज दर का लाभ देगे. ऐसे में सवाल यह उठता है कि एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बाद क्या एफडी में निवेश करना ग्राहकों के लिए फायदेमंद होगा या नहीं. आइए जानते हैं इस बारे में.


FD में निवेश करना कितना फायदेमंद?


विशेषज्ञों ने बताया है कि आरबीआई के रेपो रेट में इजाफे के बाद लोन लेने वाले ग्राहकों पर इसका सीधा असर दिखेगा. वहीं पुराने कस्टमर को अपने होम लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन, पर्सनल लोन आदि पर ज्यादा ईएमआई देना होगा.अर्चित गुप्ता ने एफडी ने आगे कहा कि रेपो रेट में इजाफे के बाद बैंक निश्चित तौर पर अपने ग्राहकों को एफडी पर ज्यादा ब्याज दर ऑफर करेंगे. ऐसे में फिक्स्ड डिपॉजिट पर निवेश करने वालों को अब ज्यादा रिटर्न मिलेगा. ऐसे में बहुत से लोग अब मार्केट में पैसे खर्च करने के बजाय बैंक में एफडी करना पसंद करेंगे और इससे मार्केट में डिमांड कम होगी और महंगाई में कमी आएगी.


जानें बैंकों को लेटेस्ट एफडी ब्याज दरों के बारे में


आपको बता दें कि फिलहाल देश के टॉप सरकारी और प्राइवेट बैंक जैसे एसबीआई, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, HDFC बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक अपने ग्राहकों को 2 साल से कम की एफडी 3 फीसदी से लेकर 6.35 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा हैं. वहीं 2 साल से अधिक की एफडी पर एसबीआई 6.75 फीसदी, HDFC बैंक 7 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 7 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक 6.75 फीसदी ब्याज दर ग्राहकों को ऑफर कर रहा है. 


ये भी पढ़ें-


Bill Gates Girlfriend: 67 साल के बिल गेट्स को हुआ प्यार? जानें कौन है उनकी गर्लफ्रेंड पाउला हर्ड!