RBI Repo Rate: आरबीआई ने बढ़ाया रेपो रेट, गवर्नर शक्तिकांत दास ने मॉनिटरी पॉलिसी को लेकर किए ये बड़े ऐलान
RBI MPC Meeting 2023: आरबीआई गर्वनर ने रेपो रेट में 0.25 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है. इसके अलावा भारत का वित्त वर्ष 2023 के लिए जीडीपी अनुमान 7 फीसदी रहने का अनुमान दिया है.

RBI Repo Rate Hike: देश के केंद्रीय बैंक ने मौद्रिक नीति समिति की बैठक में रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा करने का फैसला किया है. आरबीआई ने मुद्रास्फीति को कम करने के लिए रेपो रेट में इजाफा किया है. रेपो रेट में बढ़ोतरी की घोषणा आरबीआई के गर्वनर शक्तिकांत दास ने की है. इस बढ़ोतरी से अब लोन की ब्याज दरें बढ़ जाएंगी. इसके अलावा फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज में भी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है.
बैठक में आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास ने रेपो रेट बढ़ाने के अलावा, कई बड़े ऐलान किए हैं. आइए जानते हैं मौद्रिक नीति समिति की बैठक के बड़े ऐलान कौन-कौन से किए गए हैं.
-रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है और अब रेपो रेट 6.25 फीसदी से बढ़ाकर 6.50 फीसदी कर दिया है. बता दें कि इससे पहले आरबीआई ने पिछले साल 2.25 फीसदी रेपो रेट में इजाफा किया है.
-आरबीआई गवर्नर ने वित्त वर्ष 2023 के लिए भारत की जीडीपी 7 फीसदी रहने की संभावना जताई है. वहीं महंगाई दर वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 5.3 रहने फीसदी की संभावना है.
-आरबीआई के गर्वनर शक्तिकांत दास ने कहा कि ग्लोबल इकोनॉमी और महंगाई का असर भारत की अर्थव्यवस्था पर भी पड़ा है. उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही हैं, पर वैश्विक चुनौतियां सामने हैं.
-आरबीआई गर्वनर ने कहा कि आरबीआई ने MSF रेट बढ़ाकर 6.75 फीसदी कर दिया है. इस रेट में भी 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. अब MSF रेट 6.50 फीसदी से बढ़ाकर 6.75 फीसदी हो चुका है.
- शक्तिकांत दास ने कहा कि GDP ग्रोथ वित्त वर्ष 2023-24 में पहले तिमाही के लिए 7.8%, दूसरे तिमाही के लिए 6.2%, तीसरे तिमाही के लिए 6% और चौथे तिमाही के लिए 5.8% रहने का अनुमान है.
- शक्तिकांत दास ने कहा कि चालू खाते का घाटा 2022-23 की दूसरी छमाही में नीचे आएगा
- गर्वनर ने कहा कि बीते साल और इस वर्ष अभी तक अन्य एशियाई मुद्राओं की तुलना में रुपये में कम उतार-चढ़ाव हुआ है. शक्तिकांत दास ने कहा कि मौजूदा हालात में रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी उचित है.
- रिजर्व बैंक का मानना है कि अगले वित्त वर्ष यानी कि 2023-24 में सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर 6.4 प्रतिशत रहेगी.
- गर्वनर ने कहा कि रिजर्व बैंक की बनती आर्थिक परिस्थितियों पर सख्त नजर बनी हुई है.
- रिजर्व बैंक का मानना है कि अगले वित्त वर्ष यानी कि 2023-24 में सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर 6.4 प्रतिशत रहेगी.
ये भी पढ़ें
Home Loan EMI Calculator: आरबीआई ने लगातार छठी बार बढ़ाया रेपो रेट, जानिए कितनी बढ़ जाएगी आपकी EMI!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
