RBI Monetary Policy: नहीं बदला आरबीआई का रेपो रेट, गर्वनर ने महंगाई, मानसून को लेकर किए बड़े एलान
RBI Repo Rate: भारतीय रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष में रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं करने के फैसले को बरकरार रखा है. आइए जानते हैं बैठक के तहत कौन-कौन से बड़े फैसले लिए गए.
RBI Repo Rate: भारतीय रिजर्व बैंक ने मौद्रिक नीति समिति ने वित्त वर्ष 2024 के दूसरे बैठक के दौरान भी रेपो रेट को नहीं बदलने का फैसला लिया है. रिजर्व बैंक के गर्वनर शक्तिकांत दास ने एलान करते हुए कहा कि रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं होगा. इसका मतलब है कि यह 6.50 फीसदी पर बना रहेगा.
पिछली बार अप्रैल में हुई आरबीआई की एमपीएस की बैठक के दौरान भी रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया था. हालांकि मई 2022 से मार्च तक यानी पिछले वित्त वर्ष के दौरान रेपो रेट में 2.50 की बढ़ोतरी हुई थी. आइए जानते हैं आरबीआई गर्वनर ने क्या-क्या बड़े एलान किए हैं.
RBI गर्वनर शक्तिकांत दास ने क्या किए बड़े एलान
- रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है और यह 6.50 फीसदी पर बना हुआ है
- स्टैंडिंग डिपॉजिट फैसिलिटी रेट 6.25 फीसदी पर बरकरार है
- मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी रेट और बैंक रेट भी अनचेंज है और 6.75 फीसदी पर बना है
- आरबीआई गर्वनर ने कहा कि CPI महंगाई दर अभी भी RBI के 4 फीसदी के टारगेट से ऊपर है और अनुमान के अनुसार 2023-24 तक इसके ऊपर रहने की उम्मीद है.
गर्वनर ने मानसून को लेकर जताई चिंता
गर्वनर शक्तिकांत दास ने बढ़ती महंगाई को लेकर चिंता भी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि मौसम में अनिश्चितता और इंटरनेशनल कमोडिटी कीमतों और वित्तीय बाजर में उतार चढ़ाव को देखते हुए महंगाई अर्थव्यवस्था के लिए जोखिम बना हुआ है. हालांकि एक्सपर्ट का मानना है कि अगर मानसून अच्छा रहता है तो महंगाई को कंट्रोल रखने में काफी मदद मिलेगी
महंगाई और मानसून के कंट्रोल रहने से आरबाई रेपो रेट को कम कर सकता है.
चालू वित्त वर्ष के दौरान कैसी रहेगी महंगाई
चालू वित्त वर्ष के दौरान RBI ने CPI महंगाई दर को 5.1 प्रतिशत पर रहने का अनुमान लगाया है. आरबीआई का महंगाई दर अनुमान तिमाही आधार पर वित्त वर्ष 2024 के पहली तिमाही के लिए 4.6 फीसदी, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 5.2 फीसदी, तीसरी तिमाही के लिए 5.4 फीसदी और अंतिम तिमाही के लिए 5.2 फीसदी रहने का अनुमान है.
आरबीआई जीडीपी ग्रोथ रेट
भारतीय रिजर्व बैंक ने जीडीपी ग्रोथ रेट 6.5 पर रखा है. जीडीपी ग्रोथ रेट तिमाही आधार पर चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के लिए 8 फीसदी, Q2FY24 में 6.5 फीसदी, Q3FY24 में 6 फीसदी और Q4FY24 में 5.7 फीसदी रहने का अनुमान है. गर्वनर ने कहा कि लिक्विडिटी मैनेजमेंट में रिजर्व बैंक अच्छा रहेगा. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि एमपीसी महंगाई दर की उम्मीदों को मजबूती से बनाए रखने के लिए आवश्यकतानुसार आगे फैसला लेगी. उन्होंने कहा कि वास्तविक नीति दर सकारात्मक बनी रहेगी.
ये भी पढ़ें
RBI MPC June 2023: 'कम होगी लोन की EMI, जेब में बचेंगे ज्यादा पैसे', RBI ने किया ये बड़ा ऐलान