(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
31 जुलाई तक 88 फीसदी 2,000 रुपये के नोट बैंकिंग सिस्टम में लौटे वापस, 3.14 लाख करोड़ रुपये के नोट हुए डिपाॉजिट
2000 Rupees Notes Update: 42,000 करोड़ रुपये के 2000 रुपये के नोट सर्कुलेशन में और बचा है. आम लोगों के पास इन नोटों को बदलने के लिए 2 महीने का समय और बचा है.
2000 Rupees Notes: आरबीआई (Reserve Bank Of India) ने बताया है कि 31 जुलाई 2023 तक 2000 रुपये के कुल 88 फीसदी नोट्स बैंकिंग सिस्टम वापस लौट चुके हैं. आरबीआई के मुताबिक 19 मई 2023 तक कुल 3.56 लाख करोड़ रुपये के 2,000 रुपये के नोट्स सर्कुलेशन में थे. और 31 जुलाई 2023 तक 3.14 लाख करोड़ रुपये के 2000 रुपये के नोट बैंकों में वापस आ चुका है. अब 42000 करोड़ रुपये के नोट केवल सर्कुलेशन में बचा हुआ है. 30 सितंबर 2023 2,000 के नोट जमा करने या एक्सचेंज करने की आखिरी तारीख है.
आरबीआई ने 2000 रुपये नोटों को लेकर स्टेटस जारी किया है. सेंट्रल बैंक ने कहा कि 19 मई, 2023 को आरबीआई ने 2,000 रुपये के नोटों को वापस लेने का ऐलान किया था. 31 मार्च 2023 तक कुल 3.62 लाख करोड़ रुपये के 2,000 रुपये के नोट सर्कुलेशन में मौजूद था जो 19 मई 2023 को घटकर 3.56 लाख करोड़ रुपये रह गया.
Withdrawal of ₹2000 Denomination Banknotes – Statushttps://t.co/J3MOYyCGIU
— ReserveBankOfIndia (@RBI) August 1, 2023
आरबीआई ने कहा कि बैंकों से जो डेटा प्राप्त हुआ है उसके मुताबिक 31 जुलाई 2023 तक कुल 3.14 लाख करोड़ रुपये के नोट्स सर्कुलेशन से वापस बैंकिंग सिस्टम में लौट चुका है. आरबीआई ने कहा कि अब केवल 42,000 करोड़ रुपये के नोट सर्कुलेशन में बचा हुआ है. ऐसे में 19 मई 2023 को आरबीआई के 2,000 रुपये के नोटों को वापस लेने के ऐलान से लेकर अबतक 88 फीसदी नोट वापस किया जा चुका है.
आरबीआई ने बताया कि 2,000 रुपये के नोट जो वापस आए हैं उसमें से 87 फीसदी नोट बैंक खातों में डिपॉजिट कर जमा किया गया है. जबकि 13 फीसदी 2000 रुपये के नोट दूसरे नोटों के साथ एक्सचेंज किया गया है.
ये भी पढ़ें
आरबीआई ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि उनके पास अब दो महीने का समय 2000 रुपये के नोटों को डिपॉजिट या एक्सचेंज करने के लिए बचा है. आखिरी समय में भीड़ से बचने के लिए 30 सितंबर 2023 से पहले आरबीआई ने लोगों से नोट डिपॉजिट या एक्सचेंज करने की अपील की है.