RBI on 2000 Rupee Note: भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के चलन से बाहर हुए नोटों पर बड़ी जानकारी दी है. 2000 रुपये के नोट 8 महीने पहले बंद करने के बाद भी अभी तक 100 फीसदी नोटों की वापसी संभव नहीं हो सकी है और अभी भी लोगों के पास 9330 करोड़ रुपये के मूल्य के नोट पड़े हैं. ऐसे में कुल 2000 रुपये के नोटों में से आरबीआई को कुल 97.38 फीसदी नोट वापस मिल सके हैं.
चलन में हैं इतने फीसदी 2000 रुपये के नोट
19 मई, 2023 को भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोटों पर बड़ा ऐलान करते हुए उन्हें चलन से बाहर कर दिया था. उस समय बाजार में कुल 3.56 लाख करोड़ रुपये के मूल्य के 2000 रुपये के नोट मौजूद थे जो 29 दिसंबर, 2023 तक घटकर केवल 9,330 करोड़ रुपये रह गए हैं. ऐसे में दिसंबर के आखिर तक भी कुल 2.62 फीसदी ऐसे गुलाबी नोट हैं जो अभी भी सर्कुलेशन में हैं. यह आंकड़े आरबीआई द्वारा जारी किए गए हैं.
19 जगहों पर बदलने जा सकते हैं 2000 रुपये के नोट
रिजर्व बैंक ने ग्राहकों की सुविधा के लिए 8 अक्टूबर, 2023 तक 2000 के नोटों को बैंकों और पोस्ट ऑफिस में बदलने की सुविधा दी थी. इसके बाद भी अगर आप नोट बदलने में विफल रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप रिजर्व बैंक के 19 ऑफिस में जाकर सर्कुलेशन से बाहर हुए 2000 रुपये के नोटों को बदल सकते हैं. जिन आरबीआई ऑफिस में नोटों को बदलने की सुविधा मिल रही है वह है नई दिल्ली, पटना, लखनऊ, मुंबई, भोपाल, जयपुर, चंडीगढ़, अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, तिरुवनंतपुरम और नागपुर है. इसके अलावा आप अपने घर के किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर पोस्ट के जरिए भी नोटों को बदल सकते हैं.
क्लीन नोट पॉलिसी के तहत बंद किए 2000 रुपये के नोट
रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोटों को क्लीन नोट पॉलिसी के तहत बंद किया गया है. इन नोटों को नवंबर 2016 में तब पेश किया गया था जब सरकार ने तत्कालीन 500 और 1000 रुपये के नोटों को बंद करने का फैसला किया था. इसके बाद आरबीआई ने वित्त वर्ष 2018-19 में 2000 रुपये के नोटों की छपाई बंद कर दी थी.
ये भी पढ़ें-