Vegetable Prices in Summer: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने शुक्रवार को कहा है कि केंद्रीय बैंक गर्मियों में सब्जियों की कीमत पर विशेष नजर रखेगा. आरबीआई महंगाई दर को 4 फीसदी के आसपास रखना चाहता है. इसमें सब्जियों की कीमत को नियंत्रित रखना बेहद अहम है. मौसम विभाग ने हाल ही में चेतावनी जारी की थी कि इस साल तेज गर्मी पड़ सकती है. साथ ही कई दिन लू चलने की भी आशंका है.
महंगाई दर को रखना है 4 फीसदी
मौद्रिक नीति समीक्षा समिति की बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है. आरबीआई का मुख्य उद्देश्य महंगाई दर को 4 फीसदी रखना है. सरकार ने महंगाई दर के लिए यही आंकड़ा तय किया है. मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) की चेतावनी के बाद महंगाई दर को नियंत्रित रखना बहुत चुनौतीपूर्ण साबित होने वाला है. हमें कई फसलों समेत सब्जियों पर मौसम के प्रभाव पर लगातार नजर रखनी होगी. मौसम विभाग ने जून तक हीटवेव चलने की चेतावनी जारी की है.
गेहूं की कीमतें रहेंगी स्थिर
हालांकि, गवर्नर शक्तिकांत दास गेहूं की कीमतों को लेकर आश्वस्त दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि ज्यादातर फसल अब तक तैयार होकर कट चुकी है. ऐसे में गेहूं की फसल पर गर्मी का कोई प्रभाव पड़ता नहीं दिखाई दे रहा. अन्य खाद्य वस्तुओं पर भी गर्मी के प्रभाव का आकलन किया जा रहा है. आरबीआई के डिप्टी गवर्नर माइकल पात्रा (Michael Patra) ने कहा कि पिछले कुछ समय में खाद्य वस्तुओं की महंगाई में तेजी से उतार चढ़ाव हुए हैं. मगर, हम इसका असर कंज्यूमर प्राइस इंफ्लेशन पर नहीं पड़ने देना चाहते. हाल के दिनों में अनाज और सब्जियों के कारण कई बार खाद्य महंगाई दर में इजाफा हुआ है.
महंगाई के लिए दिया हाथी का उदाहरण
आरबीआई गवर्नर ने कहा कि हमें महंगाई पर नजर रखनी पड़ेगी. कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर हम निश्चिंत नहीं रह सकते. उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2025 की शुरुआती तिमाही में महंगाई दर 4 फीसदी के आसपास रह सकती है. उन्होंने महंगाई के लिए हाथी का उदाहरण देते हुए कहा कि हाथी धीमी गति से चल रहा है. हम चाहते हैं कि हाथी जंगल में लौट जाए और वहां लंबे समय तक बना रहे.
ये भी पढ़ें
UPI Cash Deposit: यूपीआई से एटीएम में जमा कर सकेंगे पैसा, आरबीआई गवर्नर ने किया ऐलान