RBI MPC Meeting: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक जो 28 सितंबर से शुरू हुई थी आज उसके फैसलों का एलान किया जाएगा. रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) आज सुबह रेपो रेट (Repo Rate) और अन्य नीतिगत दरों के बारे मे घोषणा करेंगे. ये संभावना है कि आज आरबीआई रेपो रेट में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी करने वाला है. अगर ऐसा हुआ तो बैंकों के लिए आरबीआई से कर्ज (Bank Loan) लेना महंगा हो जाएगा और फिर वो अपने लोन की दरों में इजाफा करेंगे. इससे आम आदमी के लिए ईएमआई महंगी (EMI Costly) होने वाली है.
अभी क्या है रेपो रेट
रिजर्व बैंक ने अगस्त 2022 में जारी की गई अपनी क्रेडिट पॉलिसी में रेपो रेट में 0.50 फीसदी का इजाफा किया था जिसके बाद ये 5.40 फीसदी पर आ गई थी. मई में 0.40 फीसदी, जून में 0.50 फीसदी और अगस्त में भी 0.50 फीसदी की दरों का इजाफा आरबीआई कर चुका है. अगर आज आरबीआई रेपो रेट में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी करता है तो ये 5.90 फीसदी पर आ जाएगी.
इस साल अभी तक 140 बेसिस पॉइंट बढ़ चुकी हैं रेपो रेट
इस साल आरबीआई अभी तक रेपो रेट में कुल 140 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी कर चुका है और अगर इसके बैंकों पर प्रभाव के रूप में देखें तो कई बैंक अपने लोन की दरों को 0.75 फीसदी तक बढ़ा चुके हैं.
जानकारों का क्या है कहना
ज्यादातर वित्तीय जानकार ये मान रहे हैं कि देश में बढ़ती महंगाई के कारण आरबीआई को इस बार भी दरें बढ़ाने का एलान करना होगा. अगस्त में रिटेल महंगाई दर 7 फीसदी के करीब आई थी जो आरबीआई के महंगाई के तय लक्ष्य 4 फीसदी+ से ज्यादा है. इसके अलावा दुनिया के कई सेंट्रल बैंक भी अपनी ब्याज दरों में इजाफा करते जा रहे हैं जिसके चलते आरबीआई पर भी दरें बढ़ाने का दबाव बना हुआ है. हाल ही में 21 सितंबर को अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने भी ब्याज दरों में इजाफा कर दिया था जो आरबीआई के ध्यान में रहेगा.
ये भी पढ़ें
Petrol Diesel Price: पेट्रोल डीजल के दाम में आज क्या हुआ बदलाव, अपने शहर के फ्यूल के रेट से जानें